Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबसपा नेता के भाई पर चाकू से हमला

बसपा नेता के भाई पर चाकू से हमला

फर्रुखाबाद|25july: दवंग लोगों ने बसपा नेता के भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया.

थाना मऊदरवाजा पुलिस ने ग्राम बड़ी बरौन निवासी घायल नदीम खां मंसूरी का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया. जरदोजी का कार्य करने वाले नदीम ने बताया कि वह सायं घर पर था तभी पड़ोसी रिजवान खां, जाफर खां, शाहरुख खां आदि ने लाठी डंडा व् चाकू से हमला कर दिया.

सूचना मिलने पर खेत में मौजूद बड़े भाई खिल्लन खां ने बचाया. खिल्लन ने आपातकालीन कक्ष में मौजूद मंत्री प्रतिनिधि जितेन्द्र ओझा को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह बसपा सेक्टर का महा सचिव है. बीते दिनों पूर्व यह लोग मेरे साथ भी मारपीट कर चुके हैं.

लोगों के समझाने पर मैंने हमलावरों को माफ़ कर दिया था. अब किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करूंगा. हमलावरों की ओर से परिवारी महताव हुसैन खिल्लन को राजीनामा करने के लिए मनाते रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments