Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedगढ़िया स्कूल हादसा: प्रधान व भवन प्रभारी फरार, मजिस्ट्रियल जांच के आसार

गढ़िया स्कूल हादसा: प्रधान व भवन प्रभारी फरार, मजिस्ट्रियल जांच के आसार

फर्रुखाबाद: बीते गणतंत्र दिवस की प्रातः गढ़िया पूर्व माध्यमिक विद्यालय का नव निर्मित भवन का छज्जा अचानक झण्डारोहण के समय भरभराकर गिर गया था। जिससे तत्कालीन कार्यवाहक जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी ने थाना मऊदरवाजा में एफआईआर दर्ज करा दी थी। घटना के एक सप्‍ताह बाद भी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार ग्राम प्रधान व भवन प्रभारी शिक्षक फरार चल रहे हैं। ग्रामीणों की मांग के अनुरूप घटना की मजिस्‍ट्रियल जांच के आदेश भी शीघ्र होने की संभावना है।

विदित है कि 26 जनवरी को विकासखण्ड बढ़पुर क्षेत्र के ग्राम गढ़िया में बच्चे गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए थे। तभी कार्यवाहक प्रधानाचार्य विनीता राठौर के पति महेश राठौर विद्यालय भवन पर झण्डे को टांगने के इरादे से चढ़े। अचानक नव निर्मित विद्यालय भवन का छज्जा भरभराकर गिर गया था। जिसमें गढ़िया व उसके आस पास क्षेत्र के पांच बच्चे दबकर घायल हो गये थे। हादसे में ही महेश राठौर के भी चोटें आयीं थीं। जांच करने पहुंचे तत्कालीन कार्यवाहक जिलाधिकारी आई पी पाण्डेय ने मौके पर मौजूद बीएसए को सम्बंधित भवन प्रभारी प्रदीप सेंगर व वर्तमान प्रधान वेदराम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश दिये थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने प्रधान वेदराम व भवन प्रभारी प्रदीप सेंगर के खिलाफ विद्यालय के सम्बंधित थाना मऊदरवाजा में खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी। वहीं अब पुलिस और आरोपियों की मिलीभगत की अटकलें भी लगायीं जाने लगीं हैं। क्योंकि एक तरफ पुलिस प्रधान वेदराम व भवन प्रभारी प्रदीप सेंगर को फरार बता रही है पुलिस का कहना है कि दोनो आरोपी कई बार दबिश देने के बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल तब खुली जब गढ़िया के प्रधान वेदराम ने कहा कि वह फरार नहीं हैं, सिर्फ एक बार पुलिस उसके पास आयी थी, लेकिन वह किसी कारण से मिल नहीं पाया। प्रधान ने बताया कि वह इस समय एक तिलकोत्सव समारोह में भाग लेने कमालगंज आये हैं।

[bannergarden id=”8″]

वहीं गढ़िया के ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर मजिस्ट्रियल जांच की मांग के चलते अब प्रशासनिक दखल भी बढ़ने के आसार बन गये हैं। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार दबिशें दीं लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments