Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedथाना चौकी छोड़ भुने आलू की दुकानों पर मौज मस्ती उड़ा रही...

थाना चौकी छोड़ भुने आलू की दुकानों पर मौज मस्ती उड़ा रही पुलिस

policeफर्रुखाबाद: रामनगरिया मेला में भारी भीड़ जुट चुकी है। प्रशासन की तरफ से कल्पवासियों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। रामनगरिया मेला क्षेत्र में एक थाना व 6 चौकियां बनायी गयी हैं। इसके साथ ही एक पीएसी की फ्लड टीम भी गंगा तट पर तैनात की गयी है। लेकिन कल्पवासियों व दुकानदारों की सुरक्षा छोड़ मेले में महिला पुलिसकर्मी भुने आलू की दुकानों पर मौज मस्ती करतीं देखी जा सकतीं हैं।

रामनगरिया मेले में सुरक्षा के लिए लगभग पांच दर्जन पुलिसकर्मी व दरोगा लगाये गये हैं। लेकिन आये दिन चोरी इत्यादि की घटनायें हो रहीं हैं। जिसका सीधा सा कारण पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी का सही से पालन न करना police1है। यदि पुलिसकर्मी अपनी तैनाती के स्थलों पर अपनी ड्यूटी करें तो किसी भी कीमत पर अपराधियों की बारदातें करने की हिम्मत नहीं पड़े। लेकिन पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को छोड़कर इधर उधर गप्पें मारते देखे जा सकते हैं।

रविवार को महिला पुलिसकर्मियों की चौकी पर ड्यूटी लगायी गयी थी। लेकिन यह महिला पुलिसकर्मी थाना चौकी छोड़कर भुने आलू की दुकानों पर एक साथ बैठकर मौज मस्ती करती देखी गयीं। वहीं पुलिस अधिकारियों को भी ड्युटी पर लगाये गये पुलिसकर्मियों की जांच करने की फुर्सत नहीं है। मेला दुकानदार इस बात को लेकर खासे चिंतित हैं कि मेला क्षेत्र में प्रति दिन चोरी की बारदातें हो रहीं हैं। police2दुकानदारों ने लाखों का सामान कटरी में डाल रखा है। पुलिस का यही रवैया रहा तो उन्हें किसी भी दिन चोरों का शिकार होना पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments