Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसपा महानगर सचिव को सटोरियों ने धुनकर चखाया टोका-टाकी का मजा

सपा महानगर सचिव को सटोरियों ने धुनकर चखाया टोका-टाकी का मजा

usman mohamdफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नबाव दिलावर जंग निवासी समाजवादी पार्टी के महानगर सचिव मोहम्मद उसमान को सटोरियों ने जमकर पीट दिया। महानगर सचिव ने इस सम्बंध में सम्बंधित थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी।

पीड़ित सपा महानगर सचिव मोहम्मद उसमान ने बताया कि बीते दिनों शहर क्षेत्र के मोहल्ला नबाव दिलावरजंग में ही सट्टे की खाईबाड़ी का कारोबार चल रहा है। जिससे वहां काफी भीड़भाड़ रहती है। सट्टा न लगाने के लिए उन्होंने मोहल्ले के ही नन्हूं व पवन से दो दिन पूर्व कहा था। जिस पर उनकी कहासुनी भी हो गयी थी। रविवार को महानगर सचिव जब अपने घर से सपा की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला बड़ा खेल में सटोरियों ने महानगर सचिव मोहम्मद उसमान को धुन दिया। पीड़ित सपा नेता ने मामले की सूचना थाना मऊदरवाजा में दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली।

[bannergarden id=”8″]
सूचना मिलने पर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष महताब खां व उर्मिला राजपूत के पुत्र पंचशील राजपूत, बंटी यादव आदि लोग मोहम्मद उसमान के साथ शहर कोतवाली आ धमके और कोतवाल रूम सिंह यादव से सटोरियों को पकड़ने की मांग की। जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने सटोरियों की तलाश में छापेमारी की लेकिन अब तक कोई हत्थे नहीं चढ़ा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments