Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरामनगरिया मेले में उठाईगीर सक्रिय, एक को दबोचा

रामनगरिया मेले में उठाईगीर सक्रिय, एक को दबोचा

jebkatraफर्रुखाबाद: पवित्र गंगा तट घटियाघाट पर लगे मेला प्रदर्शनी में भी उठाईगीर व चोर उचक्के बारदातें करने से पीछे नहीं हैं। जहां एक तरफ गंगा तट पर अपराधों की क्षमा याचना व पुण्य कमाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं तो दूसरी तरफ अपराधों को अंजाम देने में भी पीछे नहीं हैं।

[bannergarden id=”8″]

मेला रामनगरिया में प्रति दिन घाटों से कपड़े चोरी हो जाने, जेब काटने, यहां तक कि चार पहिया वाहनों तक को चोर अपना निशाना बना रहे हैं। जबकि प्रशासन की तरफ से तमाम पुलिस फोर्स के साथ ही पीएसी भी तैनात की गयी है। रविवार को पड़ोसी जनपद हरदोई के ग्राम हन्नामऊ निवासी सियाराम पुत्र ललकू गंगा नहाने के लिए घटियाघाट आये हुए थे। जहां वह भीड़ में से निकल रहे थे तभी जेबकतरा अनवर पुत्र हज्जन निवासी खटकपुरा ने उनकी जेब में हाथ डाल दिया व रुपये निकालने लगा। मौके पर ही लोगों ने उसे पकड़ लिया व जमकर पिटायी की। पिटायी के बाद अनवर को पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में अनवर ने बताया कि उसके साथ एक व्यक्ति सलीम भी था जो भाग गया। सलीम टाउनहाल निवासी है। युवक को शहर कोतवाली में भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments