Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedशिक्षा के क्षेत्र में मजबूत पकड़ होती है आज जन्मे लोगों की

शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत पकड़ होती है आज जन्मे लोगों की

imagesफर्रुखाबाद : जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 3 फरवरी को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,

शुभ वर्ष : 2013, 2019, 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष
जिनकी जन्म तारीख 3, 12, 21, 30 है उनके लिए यह वर्ष अति उत्तम रहेगा। आपकी पिछले समय से चली आ रही परेशानियां दूर होगी। उन्नति के मार्ग खुलेंगे। पारिवारिक मामलों में अनुकूल स्थिति पाएंगे। अविवाहित भी विवाह के बंधन में बंधने को तैयार रहें। नौकरीपेशा उन्नति पाएंगे। बेरोजगार रोजगार पाने में सफल होगे। व्यापार-व्यवसाय में सुखद-वातावरण मिलेगा। विशेष परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। शत्रु प्रभावहीन होंगे।

मूलांक 3 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* जनरल मानेक शॉ
* औरंगजेब
* अब्राहम लिंकन
* स्वामी विवेकानंद
* डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

राशिफल 03 फरवरी 2012 रविवार

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

आपने कॅरियर को लेकर आप इस समय बहुत ही ज्यादा व्यस्त हैं लेकिन इस सब से अलग हट कर अपने परिवार को भी समय दे. आपका लकी रंग ब्लू और लकी नंबर 15 है सामाजिक कार्यों में संलग्न होंगे। नौकरी में ऐच्छिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति होने की संभावना है। खर्चों में कमी का प्रयास करना चाहिए।

वृष राशिफल (Taurus Horoscope)

आज आप अपने जजमेंट पर भरोसा कर सकते हैं. आपका लकी रंग ऑरेंज और लकी नंबर 13 है. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। निजी प्रयास सार्थक होंगे। सुख के साधनों की प्राप्ति या क्रय करने के योग बनेंगे। आलस्य नहीं करें।

मिथुन राशिफल ( Gemini Horoscope)

जहां पैसे की बात आए वहां आपको काफी सावधानी से कदम रखने की जरूरत है. आपका लकी रंग ब्राउंन और लकी नंबर 12 है.  व्यापार में नए अनुबंध होंगे। सामाजिक सम्मान मिलेगा। पराक्रम में वृद्धि से समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के कार्य पूर्ण हो सकेंगे। व्यसनों पर नियंत्रण रखना चाहिए।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

आज आप किसी का आदर्पूर्वक सम्मान करे. आपका लकी रंग ग्रीन और लकी नंबर 17 है. भागीदारी में आपके द्वारा लिए गए निर्णय लाभदायी होंगे। कार्यक्षेत्र में बुद्धि चातुर्य का उपयोग करें। संचार माध्यम से लाभ होगा। व्यर्थ बहस में नहीं पड़ें।

सिंह राशिफल ( Leo Horoscope)

किसी भी चीज में अच्छे और बुरे आस्पेक्ट रहते हैं, लेकिन आप मत घबराइए, आपके साथ सब अच्छा होगा. आपका लकी रंग ब्राउंन और लकी नंबर 19 है.  किसी आत्मीय व्यक्ति से भेंट हो सकती है। आजीविका एवं सुख के साधन जुटा पाएंगे। कानूनी मसले हल होंगे।

कन्या राशिफल ( Virgo Horoscope)

अपने सपने को सच करने की उर्जा आपके अलवा किसी और के हाथ में नहीं है. आपका लकी रंग रेड और लकी नंबर 8 है. पिछले कामों में विशेष लाभ के योग हैं। पारिवारिक समस्याओं के समाधान के अवसर आएंगे। दूसरों की नकल एवं आलोचना नहीं करें।

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

आज आपको अपने स्वास्थ का ख्याल रखने की जरूरत है. आपका लकी रंग सफेद और लकी नंबर 17  है. किसी चिंता से मुक्ति मिलेगी। मितव्ययिता के लाभों को समझें। उत्साह, प्रसन्नता बढ़ेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

कोई भी जल्दबादी में लिया हुआ फैसला आपको बाद में तकलीफ दे सकता है. आपका लकी रंग येलो और लकी नंबर 6 है. बुद्धि का प्रयोग करके धन अर्जित करेंगे। व्यावसायिक बाधाएं प्रयासों से दूर हो सकेंगी। सामाजिक स्थिति अच्छी एवं कार्यक्षेत्र विस्तृत होगा।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

अगर आप किसी रिलेशनशिप में तो आपको आपके पार्टनर काफी पैंपर करेंगे. आपका लकी पिंक और लकी नंबर 7  है. दूसरों पर बहुत अधिक विश्वास न करें। परिवार में मांगलिक आयोजन होंगे। श्रम एवं भागदौड़ से स्थिति को अपने अनुकूल बना सकेंगे। नए संबंध लाभकारी होंगे।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

अपनी पास्ट में की गई गलतियों से सीखने की पूरी कोशिश करनी चाहिए. आपका लकी रंग ग्रे और लकी नंबर 4  है. आर्थिक योग अच्छे रहेंगे। किसी भी कार्य के लिए जल्दबाजी में निर्णय न लें। व्यवहारकुशलता एवं सहनशक्ति के बल पर कठिनाई को दूर करके लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

जीवन में ज्यादा स्पीड में चलना ठीक नहीं, अपने लिए भी समय लिकाले. आपका लकी रंग आइवरी और लकी नंबर 6 है.  संतान की गतिविधियों पर नजर रखना होगी। कर्ज से सावधान रहें। परिवार में सुख-शांति रहेगी। मनोरंजन के अवसर मिलेंगे।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

आज आपको किसी समस्या को सुलझाने के लिए शामिल किया जा सकता है इसलिए आप तैयार रहे. आपका लकी रंग पर्पल और लकी नंबर 10 है. आर्थिक निवेश लाभकारी रहेगा। नई योजनाओं का श्रीगणेश होगा। निज प्रयासों से अपने बलबूते पर उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments