Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedडांस में विदेशी प्रतिभागियों को पछाड़ आलिम ने किया शहर का नाम...

डांस में विदेशी प्रतिभागियों को पछाड़ आलिम ने किया शहर का नाम रोशन

mister farrukhabadफर्रुखाबाद: बरेली में आयोजित आठवें अन्तर्राष्ट्रीय रंगमंच उत्सव में अपनी अपनी प्रतिभा दिखाने पहुंचे विदेशी प्रतिभागियों को मात देकर फर्रुखाबाद के आलिम रईस खान ने सोलो डांस में दूसरा स्थान पाकर जनपद का नाम रोशन कर दिया।

फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्वालटोली निवासी आलिम रईस खान ने बरेली में आयोजित आठवें अन्तर्राष्ट्रीय रंगमंच उत्सव में अपनी टीम के साथ हिस्सा लिया। मीनू म्यूजिक बैंक फर्रुखाबाद के बैनर तले पहुंचे आलिम रईस खान के साथ मिस्टर फर्रुखाबाद चुने गये सचिन मिश्रा ने भी प्रतिभाग किया। जिसमें ग्रुप के यासिर रईस खान, आशुतोष यादव, वेस्ट कॉमेडी आर्टिस्ट, रवी भगौलीवाल वेस्ट कस्ट्यूम डिजाइनर, वैभव कटियार वेस्ट आर्टिस्ट, मिस्टर फर्रुखाबाद सचिन मिश्रा कामेडी आर्टिस्ट, आलिम रईस खान वेस्ट डांसर, अमित कुमार डांसर, अभय कटियार आर्टिस्ट की पदवी से सम्मानित किये गये।

[bannergarden id=”8″]

जिसमें आलिम रईस खान ने बांग्लादेश, साउथ, सऊदी अरब व ईराक की 1500 टीमें व 8500 प्रतिभागियों के साथ प्रतिभाग कर सोलो डांस में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments