फर्रुखाबाद:शुक्रवार को पड़ोसी जनपद कन्नौज के ग्राम रंगियनपुरवा के निकट आलू के एक खेत में युवती का शवबरामद हुआ था। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मीडिया में आयी खबर से शहर क्षेत्र के चांदपुर निवासी पहुंचे युवती के परिजनों ने उसकी शिनाख्त रामचन्द्र यादव की 18 वर्षीय पुत्री के तौर पर कर ली। कन्नौज कोतवाली पुलिस ने शहर क्षेत्र के चांदपुर निवासी चार आरोपियों के विरुद्ध अपहरण व हत्या के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंगियनपुरवा के निकट एक खेत में युवती का शव पड़ा पाया गया था। शव पड़े होने की जानकारी होते ही तमाशबीनों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। युवती के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान भी थे। जिससे उसकी मारपीट कर हत्या करने की चर्चा तेज हुई थी। इधर मीडिया में छपी खबर के आधार पर चांदपुर निवासी रवी पुत्र रामचन्द्र यादव मौके पर पहुंचे। क्योंकि खबर में अज्ञात युवती के हाथ पर पिंकी देवी लिखा था। जो सचिन यादव की बहन के हाथ पर भी लिखा था। सचिन की बहन १८ वर्षीय पिंकी यादव गुरुवार को प्रात: पांच बजे शौच करने के लिए गांव से कुछ दूर गयी थी। वहीं से वह गायब हो गयी। जिसके बाद उसका शव रंगियनपुरवा में मिला। घटना के बाद पहुंचे पिंकी के भाई रवी ने शव की शिनाख्त कर ली। कन्नौज कोतवाली पुलिस ने मृतक पिंकी के भाई रवी की तहरीर पर फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के युवती के ही ग्राम चांदपुर निवासी शरद कटियार पुत्र जगदीश, आलोक पुत्र रामतीर्थ, हरिश्चन्द्र व ओमप्रकाश पुत्र नाथूराम व शरद के बहनोई के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने को तहरीर दी। शव मिलने के दौरान घटना पर कन्नौज के पुलिस अधीक्षक डा. अशोक कुमार राघव भी मौके पर पहुंचे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा कराये गये पिंकी के शव के पोस्टमार्टम में गला दवाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है।
[bannergarden id=”8″]
रवी ने आरोप लगाया कि बीते तकरीबन २० दिन पूर्व उसकी बहन पिंकी यादव मोबाइल में पैसे डलवाकर वापस लौट रही थी तभी गांव के ही शरद कटियार ने उसका दुपट्टा खींच दिया था। जिस बात पर पिंकी शरद के बीच हाथापाई भी हो गयी थी। जिसकी खुन्नस निकालने के लिए शरद ने उसके बुआ के लड़के सुमित पुत्र सतीश निवासी नदौरा मोहम्मदाबाद के साथ मारपीट कर दी थी व पिंकी को देख लेने की धमकी भी दी थी। रवी के अनुसार इसी खुन्नस के चक्कर में शरद ने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी बहन की हत्या कर दी।
इस सम्बंध में कन्नौज कोतवाली के प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने जेएनआई को बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर एक अज्ञात सहित आरोपियों पर हत्या व अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामला पुरानी रंजिश का बताया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी। युवती के पास मिले बैग में एक डायरी मिली थी। जिसमें लिखे नम्बरों को सर्विलांस पर लगाकर पुलिस छानवीन में जुटी है।
कन्नौज के अपर पुलिस अधीक्षक बी पी श्रीवास्तव ने बताया कि युवती को कहीं अन्य जगह पर हत्या करके कोतवाली क्षेत्र में फेंका गया है। मामले की गंभीरता से जांच करायी जा रही है।