Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedफिर चला नगर में अतिक्रमण अभियान, दर्जनों को नोटिस के आदेश

फिर चला नगर में अतिक्रमण अभियान, दर्जनों को नोटिस के आदेश

sdm kaimganjकायमगंज (फर्रुखाबाद) : उपजिलाधिकारी कायमगंज ने नगर में शनिवार को अतिक्रमण अभियान चलाया। अभियान के दौरान गिट्टी मोहरम इत्यादि सड़क पर मिलने पर एसडीएम ने उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कई खोखा दुकानदारों के खोखे इत्यादि हटवा दिये गये। अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी ने कई को नोटिस व कई का चालान काटा।  पुलगालिब खां से लेकर ट्रांसपोर्ट चौराहा से रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण हटाया गया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान पुलगालिब खां से शुरू होकर वाईपास रोड़ बेरियों मोड, ट्रांसपोर्ट चौराहा, रेलवे रोड़ तक चलाया गया। इस दौरान पुलगालिब खां के निकट गुरूदत्त गंगवार की सड़क किनारे फुटपाथ पर मौरम, गिट्टी आदि पड़ी देखकर उपजिलाधिकारी ने तत्काल उसे हटवाने के निर्देश दिये तथा इनकी गिट्टी व मौरम की दुकान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। वहीं पास ही बने पेट्रोल पम्प के सामने खडे़ टैम्पुओं को भी सड़क से हटाकर नाले के किनारे पलटवा दिया।

वहीं पेट्रोल पम्प मालिक को भी पेट्रोल पम्प के बाहर लगे बोर्ड व बाउण्ड्री बाल के हटवाने के निर्देश दिये और नगर पालिका के समक्ष अधिकारी से नोटिस जारी करने को कहा। इसके बाद अतिक्रमण अभियान आगे चलकर बाल गोपाल हॉस्पीटल के सामने पहुंचा। जहां सड़क के किनारे पड़ी मौरम गिट्टी दुकान के मालिक जैकी गंगवार को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके बाद अतिक्रमण अभियान का काफिला खान पेट्राल पम्प के सामने पहुंचा। जहां रोड़ पर खड़ी गाडियां हटवायी गयी और रोड़ के किनारे लगे होर्डिंग बोर्ड व खोको को उठवाकर टैªक्टर ट्राली में डाल लिया।

[bannergarden id=”8″]

वहीं रोड़ किनारे पड़ी मौरम गिट्टी हटवाने के निर्देश दिये। काफिला ट्रांसपोर्ट चौराहे पर पहुंचा। जहां पर डग्गामर वाहनों व रोड़ पर लगा अतिक्रमण हटाया गया। रेलवे रोड़ पर कोतवाली के समीप खड़ी टैªक्टर ट्राली व पड़ी मौरम को देखकर उपजिलाधिकारी का पारा चढ़ गया। उन्होंने तत्काल इसे हटाने के निर्देश दिये। वहीं नगर पालिका को इनके खिलाफ भी नोटिस जारी करने को कहा। इसके बाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित लखपति मिष्ठान भण्डार लगे होर्डिंग बैनर व नाली के बाहर पड़ी पटियां उखड़वाकर टैªक्टर ट्राली में डाल ली। वहीं दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि दुकान के बाहर अतिक्रमण लगा मिला तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

इस दौरान उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल , क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी पीतम सिंह, एसएसआई एमपी सिंह तथा भारी पुलिस बल के साथ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments