Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबस में पर्स चुराने के मामले में दो को पुलिस ने पकड़ा

बस में पर्स चुराने के मामले में दो को पुलिस ने पकड़ा

tarikफर्रुखाबादः शहर कोतवाली पुलिस ने बीती रात तकरीबन तीन बजे लाल दरबाजे पर बस में बैठे यात्री की पर्स चुराने के मामले में दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

बरेली डिपो की बस पर सवार होकर कुछ यात्री फर्रुखाबाद की तरफ के लिए आ रहे थे जिसमें कमालगंज क्षेत्र के शेखपुर निवासी आटो चालक तारिक पुत्र मोहम्मद मियां व मोहम्मद इस्लाम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मलिकपुर कन्नौज भी बैठे थे। बस के लालदरबाजे पहुंचने पर यात्री बस में उतर कर टैक्सी में बैठने लगे। उसी दौरान एक यात्री की पर्स गायब हो गयी। जिस पर लोगों ने उक्त दोनो आरोपियों को पकड़कर पिटायी कर दी और कादरीगेट चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। जहां पुलिस ने दोनो आरोपियों की जमकर पिटायी की। जिसमें मोहम्मद इस्लाम के सिर में गंभीर चोटें आयीं। चौकी से दोनो आरोपियों को कोतवाली भेजा गया। जहां आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गये आरोपी स्लाम पर बरेली में गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है व आरोपी तारिख भी कई मामलों में लिप्त पाया गया है। उन्होंने बताया कि दोनो आरोपी बसों में जेब काटने का काम करते हैं। पूछताछ के बाद दोनो को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments