Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबीएसए को अब हो पायी मध्यान्ह भोजन योजना में फर्जीवाड़े पर शंका

बीएसए को अब हो पायी मध्यान्ह भोजन योजना में फर्जीवाड़े पर शंका

bsa bhagwat sharan patel (1)फर्रुखाबाद:  जनपद के बेसिक स्कूलों में चलाये जा रहे मध्यान्ह भोजन योजना में जमकर गोलमाल हो रहा है। जिसमें अनियमिततायें की खबरें पहले भी आती रहीं हैं और आये दिन आती ही रहती हैं लेकिन जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल को अब मध्यान्ह भोजन योजना में फर्जीवाड़े की आशंका हुई है। जिससे उन्होंने खण्ड व नगर शिक्षा अधिकारियों को मध्यान्ह भोजन योजना में छात्रों का सत्यापन किये जाने के निर्देश दिये हैं।

[bannergarden id=”8″]

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि अध्यापकों द्वारा बेबसाइट पर फीडिंग के लिए दी जा रही मोबाइल पर सूचना बढ़ाकर प्रेषित कर दी जाती है। जिससे निर्देशित किया जाता है कि आईवीआरएस डाटा का प्रिंट निकाल कर अपने मानव संसाधनों से स्थलीय सत्यापन करा लें। यदि सूचना में अन्तर प्राप्त होता है तो दोषी के विरुद्व कार्यवाही करते हुए सही सूचना अंकित करायें। साथ ही खाद्यान्न की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु तेल, मसाले, नमक एवं कुल खाद्य सामग्रियों का सघन निरीक्षण भी कर लिया जाये। प्रति दिन आईवीआरसी डाटा से लगातार भोजन न बनाने वाले विद्यालयों की सूचना प्राप्त करते हुए उचित कार्यवाही करते हुए मध्यान्ह भोजन सुचारू रूप से संचालित करायें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments