Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरेस्‍त्रां जहां बिस्‍तर पर होता है खाना और कैबरे डांस

रेस्‍त्रां जहां बिस्‍तर पर होता है खाना और कैबरे डांस

10-1357797616-restaurant-pic13रेस्‍त्रां में भोजन करने की बात आये तो आपके ज़हन में बेहतरीन सजी हुई चेयर टेबल आती होगी। ज्‍यादा से ज्‍यादा आलीशान सोफा, इससे ज्‍यादा शायद ही आप सोचें। लेकिन अमेरिका, जर्मनी और थाईलैंड में कुछ ऐसे रेस्‍त्रां हैं, जहां चेयर-टेबल पर बैठकर भोजन नहीं किया जाता। इन रेस्‍त्रां में आपको भोजन की सुविधा सीधे बेड पर मिलेगी। यहां के आलीशन बिस्‍तर पर बैठकर आप लंच-डिनर कर सकते हैं। इन्‍हें बेड रेस्‍त्रां भी कहा जाता है।
दुनिया में जाने-माने बेड रेस्‍त्रां चार जगह हैं। पहला अमेरिका के मियामी में, जिसका नाम ही बेड है। न्‍यूयॉर्क में डूवे रेस्‍त्रां का कॉन्‍सेप्‍ट भी कुछ ऐसा ही है। वहीं जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में सिल्‍क बेड और थाईलैंड के बैंगकॉक में बेड सुपरक्‍लब। ये चार रेस्‍त्रां खासे प्रसिद्ध हैं। इन रेस्‍त्रां में सबसे पहली शर्त यह है कि आपकी उम्र 20 वर्ष से ज्‍यादा होनी चाहिये। अंदर आने के बाद आपको जूते उतार कर आराम से बेड पर बैठना होता है। बेड पर ही दस्‍तरख्‍वान सज जाता है और आपके लिये एक से एक हॉट लड़कियां भोजन लेकर आती हैं। इने रेस्‍त्रां में हॉट बेब्‍स का कैबरे डांस भी होता है। यदि आप चाहें तो अपनी पार्टी भी सेलेब्रेट कर सकते हैं। उस पार्टी में यदि आपको बच्‍चों को भी शामिल करना है, तो उसके लिये अलग से इंतजाम किया जाता है।
इन रेस्‍त्रां में ग्रुप डिनर, प्राइवेट पार्टी, प्रॉडक्‍ट लंच, आदि की सुविधा है। यही नहीं अगर आप प्रेस कॉन्‍फ्रेंस भी करना चाहेंगे तो सारे पत्रकार बिस्‍तर पर ही भोजन करेंगे। व वहीं से आपको शूट करेंगे। बर्थडे पार्टी का भी आयोजन कर सकते हैं। इसके लिये आपको अलग से बैंकट बुक कराना पड़ेगा। खास बात यह है कि बिना फोटो आईडी के आप अंदर दाखिल नहीं हो सकते हैं। यही नहीं भोजन करने के लिये आपको पहले से अपना बेड बुक कराना पड़ेगा।
बिस्‍तर पर म्‍यूजिक
इन रेस्‍त्रां में म्‍यूजीशियन भी बेड पर बैठ कर धुन बजाते हैं। यही नहीं कैबरे डांस के लिये अलग से एक बिस्‍तर होता है, जिसपर कस्‍टमर को बैठने की अनुमति नहीं होती। वीकेंड पर इन रेस्‍त्रां में विशेष आयोजन किये जाते हैं, जैसे म्‍यूजिकल नाइट, डांस, आदि।
शादी का रिसेप्‍शन भी होता है
इस रेस्‍त्रां में ग्रुप डिनर, प्राइवेट पार्टी, प्रॉडक्‍ट लॉन्‍च, प्रेस कॉन्‍फ्रेंस, फोटोशूट, क्रिसमस पार्टी, न्‍यूईयर पार्टी, बेचलर पार्टी, फ्रेशर पार्टी, फ्रेंड ग्रुप डिनर, वेडिंग रिसेप्‍शन तक हर प्रकार की पार्टी कर सकते हैं।
कस्‍टमर के लिये ड्रेस कोड
इन रेस्‍त्रां में आप बिना बुकिंग किये नहीं जा सकते हैं। और जब आप अपना बिस्‍तर बुक करते हैं, तब आपको एक ड्रेस कोड दिया जाता है, जिसका पालन करना अनिवार्य होता है। रेस्‍त्रां की नियमावली में साफ लिखा है कि यदि आप नियम का पालन नहीं करेंगे तो आपको अंदर घुसने नहीं दिया जायेगा।
प्राइवेट बेडरूम भी
इनमें से एक अमेरिका के डूवे रेस्‍त्रां में न केवल हॉल में बेड पड़े हैं, बल्कि प्राइवेट बेडरूम की सुविधा भी उपलब्‍ध है। यानी आप भोजन करने के बाद थोड़ी देर एकांत में आराम भी कर सकते हैं। उसका अलग से पैसा चार्ज किया जाता है। इसमें कस्‍टमर की प्राइवेसी का पूरा खयाल रखा जाता है।
हर कस्‍टमर के बाद चेंज होती है चादर
इन रेस्‍त्रां की सबसे खास बात यहां की सफाई है। कस्‍टमर के जाते ही तुरंत चादर बदली जाती है। साथ ही तकियों के गिलाफ भी बदल कर साफ चढ़ाये जाते हैं, ताकि किसी भी नये कस्‍टमर को स्‍वच्‍छता को लेकर कोई परेशानी नहीं हो।
महंगा डिनर
ये रेस्‍त्रां खासे महंगे होते हैं। अगर सिल्‍क बेड रेस्‍त्रां की बात करें तो भारतीय मुद्रा में 5 हजार रुपए से लेकर 17 हजार रुपए तक का एक डिनर पड़ता है। इसमें आपको एक रात रुकने की सुविधा भी मिलती है।
लेडी वेटरेस
इन रेस्‍त्रां की खासियत यह है कि यहां पर अधिकांशत: लेडी वेटरेस हैं। वो भी हॉट एंड सेक्‍सी। साथ में मसाज की सुविधा भी उपलब्‍ध करायी जाती है, ताकि यदि डिनर के पहले आप थकान महसूस कर रहे हैं, तो प्राइवेट रूम में जाकर आप मसाज ले सकते हैं।

बिस्‍तर पर म्‍यूजिक

 

इन रेस्‍त्रां में म्‍यूजीशियन भी बेड पर बैठ कर धुन बजाते हैं। यही नहीं कैबरे डांस के लिये अलग से एक बिस्‍तर होता है, जिसपर कस्‍टमर को बैठने की अनुमति नहीं होती। वीकेंड पर इन रेस्‍त्रां में विशेष आयोजन किये जाते हैं, जैसे म्‍यूजिकल नाइट, डांस, आदि।

 

रेस्‍त्रां के विज्ञापन

आप रेस्‍त्रां के विज्ञापन देख सकते हैं। इसमें कस्‍टमर को रिझाने के लिये मॉडल को एक बिस्‍तर पर लिटाया गया है। यहां पर खास दिन के हिसाब से अलग-अलग आयोजन होते हैं, जिनमें मॉडल डांस करती हैं। रेस्‍त्रां की ऑफीशियल वेबसाइट्स देख सकते हैं। ज्‍यादा जानकारी के लिये आप लॉग इन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments