Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबीएसएनएल की बोलती बंद

बीएसएनएल की बोलती बंद

फर्रुखाबाद: जब चाहे आपके बीएसएनएल युक्त सिम वाले मोबाइल फ़ोनों की बोलती बंद हो जाती है| बरसात होते ही बेसिक फ़ोन सेवा में घर्र घर्र शुरू हो जाता है, मानो सैकड़ो मेडक बरसात में अपनी प्रेमिका को आकर्षित कर रहे हो| ब्राडबेंड और इन्टरनेट का पता नहीं कब उसका हलक सूखने लगे और आप कम्पूटर के निचले दाये हाथ के कोने में जलती बुझती दो छोटी टीवी नुमा आइटम को घंटो ताकते रहें कि अब जली की तब जली| आपकी शिकायत सुनने वाला कोई नहीं| ज्यादा से ज्यादा आप सही जगह पहुच भी गए अपना दर्द सुनाने तो एक ही बात मिलेगी- ऊपर से ख़राब है यहाँ सब ठीक है| अपना माथा पीटने के सिवाय कुछ नहीं कर सकते| शर्मा जी बोले दुनिया में फ़ोन और इन्टरनेट की चौथी पीड़ी की बात चल रही है और ये बीएसएनएल वाले हमें हातिमताई की कहानी सुना रहे है|

अर्थ कर रहा अनर्थ

अब अगर आपकी जान पहचान है तो उम्मीद करिए दो चार दिन में कोई आएगा| शिकायत करने पर लाइनमेन आता है और बड़े ही करीने से आपको समझाता है-
लाइनमेन- पहले आपसे पूछेगा क्या क्या ख़राब है| अब अगर आप ने कहा बेसिक फ़ोन काम नहीं कर रहा है तो लाइनमेन समझाएगा -आपका ब्राडबेंड चल रहा है फ़ोन तो अब कोई बेसिक से करता नहीं है| लाइनों में फाल्ट है अर्थ कर रही है चिंता मत करो जैसे ही पानी बंद होगा और जमीन सूख जाएगी फ़ोन अपने आप चालू हो जायेगा| लाइन अर्थ कर रही और लाइनमेन अनर्थ|
मान लो आपने कहा ब्राडबेंड या इन्टरनेट ख़राब है तो लाइनमेन समझाएगा- भाई लाइन तो आपकी चकाचक है देखो डायलटोन सही है, ब्राडबेंड वाले पता नहीं क्या करते रहते है अक्सर कहते है ऊपर से ख़राब है| सुननी हमें पड़ती है|

बोलती बंद रखने में फायदा दामाद का घाटा कम्पनी का

अब बीएसएनएल वाले तो ठहरे सरकारी दामाद- जिलें में जो बीएसएनएल के टावर लगें है ज्यादातर इन्ही दामादो के हैं| किसी की बीबी या उसके भाई के नाम जगह में लगा है तो किसी के अपने भाई या उसकी बीबी के नाम पर तो किसी ने सास ससुर के नाम पर लगा रखा है| अब टावर पर कब्ज़ा है तो बिजली जाने पर जरनेटर बंद रखने में जो डीजल बचेगा उसका हिस्सा किसकी जेब में जायेगा- इन्ही दामादो की जेब में- अब समझे उत्तर प्रदेश में अक्सर बीएसएनएल की बोलती क्यूँ बंद हो जाती है| और उत्तर प्रदेश में बिजली के क्या हालत है इस पर लिखने की अब जरूरत नहीं| ये मामला अब ख़बरों के दायरे से बाहर का हो गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments