Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeUncategorizedटैक्सी चालकों ने रोडवेज बस परिचालक को मारपीट कर रुपये छीने

टैक्सी चालकों ने रोडवेज बस परिचालक को मारपीट कर रुपये छीने

parichalakफर्रुखाबाद: इस बात को पुलिसअधीक्षक भी बखूबी माने थे कि शहर में टैक्सी चालकों की गुन्डई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। सवारियां भरने को लेकर टैक्सी चालक आये दिन किसी न किसी से गाली गलौज व मारपीट कर देते हैं। टैक्सी चालकों ने शुक्रवार शाम रोडवेज बस के परिचालक को जमकर पीट दिया। परिचालक ने टैक्सी चालकों पर रुपये लूटने का आरोप लगाया है। [bannergarden id=”8″]

[bannergarden id=”8″] शाहजहांपुर डिपो की बस इटावा से सवारियां लेकर फर्रुखाबाद बस अड्डे पहुंची। जहां से वह कुछ देर बाद अपने डिपो के लिए रवाना हुई तो लाल दरबाजे पर परिचालक संजय कुमार निवासी संडीला हरदोई के एक सहगिर्द संदीप अवस्थी ने सवारियों के लिए आवाज लगाना शुरू की तो यह बात लाल दरबाजे पर घटियाघाट जाने के लिए खड़े टैक्सी चालकों को राश नहीं आयी और उन्होंने संदीप अवस्थी को खींचकर पिटायी शुरू कर दी। तभी परिचालक संजय कुमार बीच बचाव करने के लिए उतरा तो गुस्साये टैक्सी चालकों ने परिचालक संजय कुमार को भी पीट दिया। संजय कुमार का आरोप है कि टैक्सी चालकों ने उससे इटावा से फर्रुखाबाद के बीच हुई टिकट की विक्री के पैसे के 6 हजार रुपये छीन लिये। मामले के सम्बंध में पीड़ित परिचालक ने कादरीगेट चौकी में सूचना दी।

इस सम्बंध में कादरीगेट चौकी इंचार्ज सालिगराम वर्मा ने बताया कि बस में पानी बेचने वाले एक युवक से टैक्सी चालकों का विवाद हो गया था। जिसको बस परिचालक ने अपने ऊपर ले लिया। मारपीट व रुपये लूटने की घटना गलत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments