Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedससुर ने विधवा को किया गायब

ससुर ने विधवा को किया गायब

फर्रुखाबाद|23july: रहस्यमय ढंग से विधवा मिथिलेश के गायब होने के मामले में उसके ससुर पर ही अपहरण करने का आरोप लगाया गया है.

४५ वर्षीय मिथिलेश थाना कमलागंज के मोहल्ला आजाद नगर गंगा गली निवासी स्व० आशाराम तिवारी की पत्नी है. वह बीते एक दशक से किराए पर रहती थी. उनके बेटे श्रवण व् करुणाशंकर दिल्ली में प्राईवेट नौकरी करते हैं. २ जून को मिथिलेश रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी.

बेटा श्रवण व् भाई मंगेश चन्द्र मिथिलेश को तलाश करते-करते हताश हो चुके हैं. काफी प्रयास करने के बाबजूद पुलिस ने मिथिलेश की गुम्सुदगी तक दर्ज नहीं की है. जब कि श्रवण का कहना है कि थाना जहानगंज के ग्राम भुडिया निवासी बाबा महेश ने माँ का अपहरण करवाया है. माँ की उन्ही से रंजिश चल रही थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments