Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमनचलों को छेड़खानी पर करंट मारेगी जींस-टीशर्ट

मनचलों को छेड़खानी पर करंट मारेगी जींस-टीशर्ट

लखनऊ: दिल्ली-मुंबई सहित देश के सभी महानगरों और शहरों के शरारती और मनचले लोगों को इस न्यूज से थोड़ा झटका लग सकता है।

वैज्ञानिक श्याम चौरसिया का दावा है कि उन्होंने ऐसी टी-शर्ट और जींस की पैंट बनाई है, जो शोहदों को छेड़खानी के दौरान ही छठी का दूध याद दिला देगी। उनका दावा है कि यह जींस और टीशर्ट पहनकर कोई भी महिला या लड़की सुरक्षित रह सकती है। इन दोनों कपड़ों को छूते ही मनचलों को 220 वॉल्ट का करंट लगेगा।

ऐसे में यदि कोई मनचला राह चलती युवती को छेड़ता है तो टी-शर्ट और जींस से निकलने वाला करंट उसे उसी समय धरती पर ला देगा। श्याम चौरसिया बनारस के रहने वाले हैं। उन्होंने एनबीटी को बताया कि टी-शर्ट एवं जींस में ऐसे सर्किट की व्यवस्था रखी गई है, जिससे युवतियों को किसी भी तरह प्रकार का करंट नहीं लगेगा, मगर छेड़ने वाला तुरंत झटका खाकर गिर पड़ेगा।

चौरसिया का कहना है कि इस तरह के कपड़ों का बड़े पैमाने पर प्रॉडक्शन करने से र्गल्स को सोशल सिक्युरिटी मिलेगी। इसकी लागत भी काफी कम हो जाएगी। इस यंग साइंटिस्ट ने कम दाम वाली टी-शर्ट बनाकर वर्ल्ड के टेक्सटाइल डिजाइनरों को तो मात दी ही है, और साथ ही उसने मनचलों को पतली गली में जाने का रास्ता दिखा दिया है। उसके सामने कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक डिजाइन बेचने का प्रस्ताव भी रखा है। किंतु वह चाहता है कि यह काम केंद्र सरकार खुद करे। ऐसा होने से बड़े शहरों से लेकर गांवों में छेड़खानी पर लगाम लगेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments