Friday, January 17, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसंदिग्‍ध परिस्‍थितियों में चीनी मिल का शीरा स्‍टोरेज टैंक फटने से लाखों...

संदिग्‍ध परिस्‍थितियों में चीनी मिल का शीरा स्‍टोरेज टैंक फटने से लाखों का शीरा बहा

Qymकायमगंज(फर्रुखाबाद) : बुधवार को संदिग्‍ध परिस्‍थितियों में सहकारी चीनी मिल का शीरा स्टोरेज टैंक फट गया। जिससे लाखों की कीमत का शीरा बह गया। बीच से फटे टैंक से शीरे की मोटी धार बहने लगी। बह रहे शीरे को बचाने को कच्चे गड्ढों में जमा किया गया।

कायमगंज स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल में घपलों और घोटालों की शिकायतों का इतिहास पुराना है। आम तौर पर घाटे में ही चलने वाली इस चीनी मिल का संयत्र लगभग 37 वर्ष पुराना है। इसमें चीनी मिल के उप उत्पाद शीरा संग्रह के लिए 45 हजार क्विंटल क्षमता का टैंक है। बुधवार सुबह करीब साढ़े छ: बजे अचानक इस टैंक के बीच का हिस्सा फट गया। इससे शीरे की मोटी धार निकल कर परिसर में बहने लगी। टैंक फटने की सूचना पर हड़कंप मच गया। जीएम आरके जैन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। लेकिन बहाव रोकने को कोई उपाय नजर न आने पर बह रहे शीरे को कच्चे गड्ढों में एकत्रित करने को जेसीबी से खुदाई कर शीरे के बहाव को गड्ढों तक पहुंचने का रास्ता बनाया गया। टूटे हुए भाग तक का टैंक खाली होने के बाद ही बहाव रुका।

जनरल मैनेजर आरके जैन ने बताया कि बेल्डिंग टूटने से शीरे का रिसाव हुआ है। लगभग आधा टैंक खाली हो गया है। जो शीरा फैला है वह पूरी तरह व्यर्थ नहीं होगा। उसे गड्ढों में एकत्रित कर लिया गया है। इसलिए क्षति कम ही होगी। फिलहाल आकलन नहीं किया जा सकता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments