Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedगाड़ियां चुरवाने में माहिर निकली लुटेरी महिला, विदेशी हथियारों के तस्कर धरे...

गाड़ियां चुरवाने में माहिर निकली लुटेरी महिला, विदेशी हथियारों के तस्कर धरे गये

suneeta - sp neelabja chaudhariकमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना मऊदरवाजा के ग्राम अहिमलापुर निवासी गुलाब सिंह कुशवाह पुत्र स्व0 रामआसरे की बाउंड्री के अंदर खडे ट्रैक्टर को 28 जनवरी की रात चुराकर भागे दो युवकों व एक महिला को बीते दिन ही कमालगंज पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसका बुधवार को एसपी नीलाब्जा चौधरी ने खुलासा करते हुए थाना कमालगंज में बताया कि गिरफ्तार की गयी महिला लूट के वाहनों को निकलवाने व चोरी की घटनाओं की प्लानिंग बनाने में माहिर है।

पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी के अनुसार कमालगंज पुलिस व एसओजी टीम ने की गयी वायरलेस के आधार पर मनुआ बाबा मंदिर बैरियर खुदागंज पुल से न्यू हालैण्ड बिना नम्बर का नीले रंग का ट्रैक्टर ले जाते महिला सुनीता यादव पत्नी शीलू यादव सहित , राजकुमार यादव, पुत्र बलराम यादव, गुलाब सिंह यादव पुत्र सुनील कुमार यादव निवासी आमिलपुर थाना मऊददरवाजा,  तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये लोगों के पास से पांच लाख पचास हजार कीमती ट्रैक्टर के अलावा 315 बोर के दो तमंचे, पांच कारतूस, दो मोबाइल भी बरामद किये हैं।
पकड़ी गयी महिला सुनीता थाना ठठिया ग्राम अहिमा के रामबाबू यादव की पुत्री है। जिसके पति शीलू पहले से ही धारा 376 में जेल में बंद हैं। पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी के अनुसार महिला चोरी की सैटिंग बनाकर गाड़ियों पर बैठकर निकलवाने का काम करती है। बीते दिन भी सुनीता योजना के तहत ट्रैक्टर को अपने मायके ठठिया लिवाकर लिये जा रही थी।

अन्तर्राज्यीय हथियार विदेशी हथियारों के तस्कर धरे गये
dhannu & gauravकमालगंज (फर्रुखाबाद):  बिहार प्रदेश से विदेशी हथियारों व देशी तमंचों को लाकर जनपद में तस्करी करने वाले दो लोगों को भी कमालगंज पुलिस व एसओजी पुलिस ने धर दबोचा। असलाह तस्करों के पास से एक विदेशी मौजर के साथ ही दो तमंचे भी बरामद किये हैं।

पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी द्वारा थाना कमालगंज में किये गये खुलासे के अनुसार धन्नू उर्फ श्याम किशोर दुबे पुत्र रामकिशोर दुबे निवासी रजीपुर थाना कमालगंज, गौरव दुबे पुत्र अखिलेश चन्द्र दुबे निवासी शेखपुर थाना कमालगंज बीते कई माह से बिहार राज्य से असलहों को लाकर जनपद में सप्लाई करते थे। जिसकी भनक एसओजी पुलिस को लगी तो दोनो तस्करों को जाल बिछाकर शेखपुर गुमटी से धर दबोचा।

युवकों के पास से 32 बोर की अमरीकी मौजर व 3 कारतूस सहित, एक तमंचा नाजायज 32 बोर व दो कारतूस और एक तंमचा 315 बोर, 3 कारतूस भी बरामद किये हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments