नई दिल्ली।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने छात्रों को सस्ता टैबलेट मुहैया कराने की योजना से पल्ला झाड़ लिया। मंगलवार को राहुल ने दिल्ली में एक चर्चा के दौरान एक छात्र के सवाल के जवाब में कहा कि वो इस योजना के बारे में नहीं जानते हैं। इसका जवाब वही दे सकते हैं जिन्होंने इस योजना को अमली जामा पहनाया।
मालूम हो कि इस योजना की शुरुआत पूर्व मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने की थी। आकाश को केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। पूर्व मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने इसे परवान चढ़ाने के लिए खासी मशक्कत की। इसका पहला वर्जन सफल नहीं रहा। अपडेट कर आकाश-2 लाया गया। इस बीच सिब्बल का महकमा बदल गया। पल्लम राजू के मंत्री बनने के बाद आकाश-2 की लॉन्चिंग राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने की थी।
राहुल ने ‘आकाश’ से झाड़ा पल्ला, सिब्बल पर फोड़ा ठीकरा
RELATED ARTICLES