राशनकार्डों के आन लाइन आवेदन निरस्त करने का विरोध करने पर डीएम ने डीएसओ की लगाई फटकार

Uncategorized

DMफर्रुखाबाद: जिला पूर्ति कार्यालय में चल रही कामचोरी और भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पहुंचे दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने पूर्ति विभाग की पोल खोली। जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने फोन से ही पूर्ति अधिकारी की जमकर फटकार लगा दी और शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता व अन्य नागरिकों ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि प्रदेशीय योजना के अन्तर्गत गरीबों को गेहूं और चावल तीन माह के लिए लगातार दिये जायें, उस पर जो सूची बनायी गयी है वह किस कार्यालय से सम्बंद्ध है उस कार्यालय के कर्मचारी ने मनमानी सूची बनाकर पात्रों को छोड़कर अपात्रों को राशन बांटा गया है। मुख्य रूप से नागरिकों ने शिकायत की कि सरकार के आदेश पर आन लाइन राशनकार्ड भरकर उपभोक्ताओं के रुपये भी खर्च हुए। उसका बिना सर्वे किये ही कर्मचारियों ने मनमाने ढंग से राशनकार्ड निरस्त कर दिये। जो पूरी तरह से पूर्ति अधिकारी की कामचोरी का प्रतीक है। पार्टी पदाधिकारियों ने डीएम से कहा कि बीपीएल कार्ड जनपद में बनाये जाये ंतो सत्य निष्ठा के साथ उन पात्रों को मिलें जो वास्तव में पात्र हैं। उन्होंने मांग की कि बीपीएल कार्ड अपात्रों के न बनें। अगर बनें तो जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर बीपीएल कार्ड बनाये जायें।

इस दौरान अजय निराला, प्रभात कटियार, जानकी शुक्ला, मुन्ने खां, संतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।