लखनऊ : समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के दो जिलों के डीएम, एसएसपी छोड़ सभी जिलों के डीएम एसएसपी बदले जायेंगे| सूत्रों के मुताबिक मुलायम का ये निर्णय ऐसे ही नहीं आया बल्कि पिछले काफी समय से पार्टी पदाधिकारियों, मंत्रियों और प्रदेश की कानून व्यवस्था से नाराज चल रहे थे| मुलायम कई मौकों पर सभी को चेतावनी भी दे चुके हैं लेकिन हाल फिलहाल उनको कोई सुधार होता नहीं दिखा| जिसका नतीजा आज का ये बयान|
सूत्रों के मुताबिक मुलायम ने पार्टी और सरकार पर नज़र रखने के लिए अपना ख़ुफ़िया तंत्र विकसित कर लिया था जो उनको समय समय पर जानकारियाँ देता रहता है| मुलायम को अपने इसी तंत्र से जानकारी मिली थी कि मंत्रियों, विधायकों और रसूखदार नेताओं ने अपने जिलों में अपनी पसंद के डीएम और एसएसपी तैनात करवा लिए हैं सिर्फ इतना ही नहीं कुछ ने तो अपने राजनैतिक रसूख के चलते अपनी मनपसंद तैनाती पार ली थी|
शासन और प्रशासन से जुड़े हमारे सूत्रों के मुताबिक पहले चरण में मुलायम ने डीएम और एसएसपी बदलने कि बात कही है वहीँ अगले चरण में दूसरे अधिकारियों का नंबर लगेगा| मुलायम को इस बात का भी अच्छे तरीके से भान है कि प्रदेश के कई मंत्री और कद्दावर अधिकारी मुख्यमंत्री अखिलेश को बिना सिर पैर का ज्ञान देते हैं और अपना उल्लू सीधा करते हैं| सूत्रों के अनुसार मुलायम जल्द ही इन मंत्रियों और अधिकारियों पर भी चाबुक चलाने वाले हैं|