Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकसम परेड के बाद 128 रिक्रूट बने राजपूत रेजीमेंट के नये सिपाही

कसम परेड के बाद 128 रिक्रूट बने राजपूत रेजीमेंट के नये सिपाही

फर्रुखाबाद: आर आर सी के करियप्पा काम्पलेक्स में बुधवार को 128 रिक्रूटस कसम परेड के बाद राजपूत रेजीमेंट के नये सिपाही बन गये। कमांडिंग अफसर कर्नल मृदुल मित्तल ने परेड की सलामी ली व परेड का नेतृत्व सिपाही गौतम कुमार ने किया।

कर्नल मित्तल ने जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप देश की परम्परागत सेना में शामिल होने पर गर्व करें और अपने कार्यों से देश व अपनी रेजीमेंट का नाम रोशन करेंगे ऐसी मेरी आपको सलाह है। [bannergarden id=”8″]

कर्नल मृदुल मित्तल ने बेस्ट इन ड्रिल सिपाही गौतम कुमार, ब्राबो ट्रेनिग कंपनी, बेस्ट इन पीटी सिपाही गौरव इको ट्रेनिंग, बेस्ट इन फायरिंग सिपाही आनन्द कुमार, अल्फा ट्रेनिंग कंपनी तथा ओवर आल बेस्ट सिपाही धीरेन्द्र सिंह को पदक लगाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जवानों के परिजन तथा स्कूलों के बच्चों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था ताकि वह भारतीय सेना में शामिल इन जवानों को देखकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करें।

प्रशिक्षण के सूबेदार मेजर अश्वनी कुमार के नेतृत्व में सूबेदार ब्रजपाल, सीताराम, सीएचएम सुमेर सिंह, नायब सूबेदार विजेन्द्र सिंह, बीएचएम, बलबीर सिंह आदि ने सहयोग किया। ट्रेनिंग एसओ जीतेन्द्र नरूका ने कर्नल मित्तल की अगवानी की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments