Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपैदल भटक रहे बनबारी लाल कंछल

पैदल भटक रहे बनबारी लाल कंछल

बाराबंकी, 22 जुलाई2010: मौका परस्ती की सियासत करने वाले भी पहाड़ के नीचे आते हैं| कभी समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम के साथ कदम से कदम बढ़ा कर व्यापारी नेता से देश की संसद तक पहुचने वाले कंछल आजकल पैदल हो गए है| सत्ता के मलाई चाटने के शौक़ीन नेताओं की जमीन कब खिसक जाये उन्हें खुद पता नहीं होता| अप्रैल 2009 में समाजवादी पार्टी और राज्यसभा से इस्तीफा देकर हाथी पर सवार हुए उत्तर प्रदेश के व्यापारी नेता बनबारी लाल कंछल एक साल में ही पैदल हो गए| वर्तमान बसपा सरकार से खुट्टी हो गयी और अब बसपा सरकार को कोस रहें हैं| देखें एक साल पहले जब कंछल साइकिल छोड़ हाथी पर चढ़े थे तब क्या कहा था-

प्रदेश सरकार से मनमुटाव के बाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल गुरुवार को पहली बार बसपा पर जमकर बरसे। उन्हें सरकार के कामकाज में भ्रष्टाचार की भी बू आई है। व्यापारी हितों के लिए उन्होंने आंदोलन का एलान भी किया।

गुरुवार को कंछल ने छाया चौराहा के निकट हुई व्यापारियों की सभा में उन्होंने कहा कि प्रदेश का व्यापारी वैट के जुल्म और ज्यादती का शिकार है। अघोषित बिजली कटौती के अलावा बिजली विभाग द्वारा मीटर चेकिंग के नाम पर की जा रही अवैध धन उगाही हो रही है। वाणिज्य कर विभाग का उत्पीड़न दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। गल्ला व्यापारियों पर जमा होने वाली 2 प्रतिशत जमानत बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दी गई है। पत्रकारों से वार्ता के दौरान कंछल ने कहा आज व्यापारियों को इंटरनेट से रिटर्न भरने के लिए मजबूर किया जा रहा है। लाखों व्यापारियों को नोटिसें भेजकर दफ्तर बुलाया जा रहा है। जो अनुचित है। प्रदेश में मंत्री से लेकर संतरी तक कोई सुरक्षित नहीं है।

प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन की तैयारी

मनमानी के विरोध में 28 जुलाई के प्रदेश के सभी कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन, 27 अगस्त को सभी वैट कार्यालयों पर प्रदर्शन व 15 सितम्बर को व्यापारी प्रदेश बंद कर ताकत का एहसास कराएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन, हारून वारसी, रविनन खंजाची, कपिल जायसवाल, राजेश गुप्ता किल्टू, संतोष जायसवाल, ताजबाबा राईन, तैयब बब्बू, शरदराज सिंह, विष्णु गुप्ता, इम्तियाज अहमद, संतोष जायसवाल, रोहिताष दीक्षित सहित कई व्यापारी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments