Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedUP TET : फर्रुखाबाद की कटआफ मैरिट जारी, सामान्य की 70.31

UP TET : फर्रुखाबाद की कटआफ मैरिट जारी, सामान्य की 70.31

Cutoff Merit2फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने टीईटी पास प्रशिक्षु शिक्षकों नियुक्ति की कट आफ मैरिट जारी कर दी है। सामान्य वर्ग के लिए 70.31 व अनुसूचित जन जाति के लिए 60.30 कट आफ मैरिट रखी गयी है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सामान्य जाति के लिए कट आफ मैरिट 70.31 है व काउंसलिंग की तिथि 4 फरवरी है। अनुसूचित जाति व जनजाति की काउंसलिंग 5 फरवरी को होगी। अनुसूचित जाति के लिए कट आफ मैरिट 65.93 व अनुसूचित जनजाति के लिए 60.30 है। अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 6 फरवरी को रखी गयी है। पिछड़ा वर्ग के लिए कट आफ मैरिट 69.05 घोषित की गयी है।

विशेष आरक्षण के अन्तर्गत आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 7 फरवरी को की जायेगी। इनमें दृष्टि बाधित विकलांगों के लिए 64.51, श्रवण वाधित विकलांगों के लिए 64.23, चलन क्रिया विकलांगों के लिए 68.44, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए 61.55 एवं भूत पूर्व सैनिकों के लिए 49.37 कट आफ मैरिट घोषित की गयी है। समस्त अभ्यर्थियों की काउंसलिंग फतेहगढ़ स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में की जायेगी। [bannergarden id=”8″]

निर्धारित तिथि एवं स्थान पर काउंसलिंग के लिए उपस्थित न होने की दशा में नियुक्ति किया जाना संभव नहीं होगा तथा इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। ऐसे अभ्यर्थी जो कतिपय कारणों से अनंतिम चयन सूची में स्थान नहीं पाते हैं वे 11 फरवरी को अपने मूल अभिलेख अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से वापस ले सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments