FARRUKHABAD: मंगलवार को एसडीएम द्वारा संयुक्त टीम से विद्यालयों का निरीक्षण कराया इसमें एक दर्जन से अधिक शिक्षक व शिक्षामित्र स्कूल से अनुपस्थित मिले। गायब मिले शिक्षकों व शिक्षामित्रों के खिलाफ कार्रवाई को डीएम व बीएसए को पत्र लिखा गया है।
उपजिलाधिकारी अरुण कुमार ने राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों की संयुक्त टीम बनाकर विद्यालयों का राजेपुर क्षेत्र में औचक निरीक्षण कराया। इसमें प्राइमरी उधरनपुर में शिक्षामित्र अरविंद, प्राइमरी बड़ा गांव परतापुर में शिक्षामित्र संध्या पालीवाल, प्राइमरी भरखा में शिक्षामित्र रोहित सोमवंशी, राजेपुर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में मनोज सिंह, प्राथमिक निबिया में शिक्षामित्र नीलमा यादव, प्राइमरी गौटिया शेराखार में शिक्षामित्र कुशलपाल, रोजी यादव, प्राइमरी चपरा में शिक्षामित्र संजय, प्राइमरी रुलापुर में शिक्षामित्र अनूप त्रिवेदी, प्राइमरी किराचन में प्रधानाध्यापक संजीव प्रेमी, प्राइमरी महेशपुर में प्रधानाध्यापिका शिखा गंगवार अनुपस्थित मिले। उपजिलाधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित मिले शिक्षकों व शिक्षामित्रों के खिलाफ कार्रवाई को डीएम व बीएसए को पत्र लिखा गया है।