Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedखेत में पानी निकालने के विवाद में भतीजे को फावड़े से काटकर...

खेत में पानी निकालने के विवाद में भतीजे को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतारा

नबावगंज (फर्रुखाबाद):थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम वेग में पानी निकालने को लेकर हुए विवाद में चाचा ने भतीजे को ने फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया।
वेग निवासी सिकदार व उनके पुत्र बीरभान, कृपाल अपने खेत में खड़ी फसल की सिंचाई करने के लिए पानी निकाल रहे थे। तभी उनके सगे भतीजे संदीप पुत्र बालिस्टर ने आकर मना किया। जिस पर दोनो पक्षों में जमकर गाली गलौज हुआ। गुस्साये भतीजे ने चाचा संदीप पुत्र बालिस्टर के पीछे से फावड़े से प्रहार कर दिया। सिर में फावड़ा सीधा लगते ही संदीप बुरी तरह से घायल होकर मौके पर ही गिर गया। जब तक अन्य परिजन मौके पर आये तब तक संदीप की मौके पर ही मौत हो गयी। हत्या की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। नबावगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। [bannergarden id=”8″]

थानाध्यक्ष नबावगंज राघवन सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments