Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorized15 लाख रुपये खर्च करने को चलेगा खसरा रक्षक अभियान

15 लाख रुपये खर्च करने को चलेगा खसरा रक्षक अभियान

cmo rakesh kumarफर्रुखाबाद: जनपद में 1 फरवरी से 21 फरवरी तक 9 माह से 10 वर्ष तक के बच्चों को खसरे के टीके लगाने के नाम पर 15 लाख रुपये का बजट खर्च करने को खसरा रक्षक अभियान चलाया जायेगा। इस सम्बंध में सीएमओ ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर खसरा टीकों के सम्बंध में दिशा निर्देश दिये।

जनपद के समस्त सरकारी प्राइमरी विद्यालयों व गैर सरकारी विद्यालयों, मदरसा इत्यादि में 10 वर्ष तक के बच्चों को खसरे के टीके लगाये जाने हैं। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा टीकों के नाम पर खानापूरी की जानी है। जिसके लिए अभी से ही पूरा ब्यौरा तैयार कर लिया गया है। जनपद में 9 माह से 10 वर्ष तक के कुल तीन लाख 86 हजार 903 बच्चे हैं। विभाग की तरफ से प्रति बच्चे पर 3.96 रुपये खर्च किये जाने हैं। जिन पर कुल 1532136 रुपये खर्च किये जायेंगे। [bannergarden id=”8″]
मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश पटेल ने मंगलवार को बैठक कर कार्य योजना तैयार की तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा खसरे के टीके बिना लगे छूटना नहीं चाहिए। अभियान की मानीटरिंग जिला स्तर के अधिकारी तथा सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र के चिकित्साधिकारियों द्वारा की जायेगी। जिला स्तरीय अधिकारी रात्रि को मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता की प्रत्येक दिन बैठक में भाग लेंगे तथा पूरा ब्यौरा सीएमओ को प्रस्तुत करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments