Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसुल्तान बख्श शाह के सालाना उर्स में उमड़ेगी भीड़

सुल्तान बख्श शाह के सालाना उर्स में उमड़ेगी भीड़

फर्रुखाबाद: शहर के मोहल्ला नौलक्खा स्थित दरगाह हजरत सैय्यद सुल्तान बख्श शाह रहमतुल्ला अलह का सालाना उर्स 30 जनवरी से शुरू होगा। उर्से मुबारक की तकरीबात का आगाज 30 जनवरी बरोज बुध बाद नमाजे इशा जलसा ईद मिलादुन्नवी सल्लम0 फातिहा व लंगर से होगा। [bannergarden id=”8″]

जलसा ईद मिलादुन्नवी में बहरूनी व मुकामी शोरा इकराम व उलमाये इकराम नजराने अकीदत पेश करेंगे। 31 जनवरी बरोज जुमेरात बाद नमाजे फज्र कुरान ख्वानी व सुबह 11 बजे कुल व फातिहा तकसीम तबर्रुकात के साथ उर्से मुबारक का समापन होगा। यह जानकारी मिनजानिब खादिम राजा कुरैशी ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments