भौरों घाट से पकड़े गये चोरों की श्याम नगर से दिखायी गिरफ्तारी

Uncategorized

rishipal arvind billu makhanफर्रुखाबाद: रविवार प्रात: घटियाघाट चौकी पुलिस ने भैंरो घाट मंदिर के पास से चार संदिग्‍ध व्‍यक्‍तियों को दबोचा था। दबोचे गये लागों के पास से 20 हजार रुपये नगद बरामद होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने उस समय इनकी गिरफ्तारी की औपचारिक पुष्‍टि नहीं की थी।  पकड़े गये लोगों में से दो का पुराना अपरधिक इतिहास भी है। एक हरे रंग की पैशनप्रो मोटर साइकिल भी भैरों घाट से ही बरामद की गयी थी। जिस पर प्रेस व भास्‍कर लिखा था। लेकिन पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों की गिरफ्तारी भैरों घाट से न दिखाकर श्याम नगर से दिखायी है। [bannergarden id=”8″]

घटियाघाट पुलिस ने रविवार प्रात: मुखबिर की सूचना के आधार पर भैंरो घाट मंदिर के पास छापा मार कर चार संदिग्‍ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें से दो लोग ऋषिपाल गिहार निवासी लकूला व अरविंद पुत्र राजकुमार निवासी भीम गली कादरी गेट का पूर्व अपराधिक इतिहास भी है। इनके अतिरिक्‍त बिल्‍लू व माखन को भी मौके से पकड़ा गया था। इनके पास एक हरे रंग की पैशनप्रो मोटर साइकिल भी बरामद की गयी थी। जिस पर “PRESS” व “BHASKAR” लिखा हुआ है। मोटर साइकिल ग्राम चांदपुर निवासी एक युवक की बतायी गयी है। जानकारी के अनुसार पकड़े गये लोगों के पास से अवैध असलहों के अतिरिक्‍त 20 हजार रुपये नगद भी बरामद हुए थे।

पुलिस ने आई टीआई चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह चंदेल की तहरीर पर आरोपियों की गिरफ्तारी श्यामनगर क्षेत्र से आला नकब सहित दिखायी है। उनके पास से दो तमंचे, एक चाकू, एक बाइक भी बरामदगी में दिखायी गयी। लेकिन रुपयों का कोई जिक्र नहीं किया गया।

इस सम्बंध में शहर कोतवाली प्रभारी रूम सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गये चारो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।