मंगलवार को गृह जनपद आयेंगे श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दीक्षित

Uncategorized

Satish Dixitफर्रुखाबाद: श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दीक्षित ने सोमवार को विधिवत अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया| मंगलवार को सतीश दीक्षित हरदोई के रास्ते फर्रुखाबाद गृह जनपद पहुचेंगे| कबिनेट मंत्री का दर्ज प्राप्त दीक्षित जी के नए भार पद ग्रहण करने के बाद फर्रुखाबाद में प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत की तयारी भी का जा रही है|
लखनऊ से जे एन आई को श्री दीक्षित के प्रतिनिधि ने बताया की मंत्री जी मंगलवार को सुबह ९ बजे लखनऊ से रवाना होंगे| उनका हरदोई में कार्यक्रम है उसके बाद वे 2 बजे के आसपास फर्रुखाबाद पहुचेंगे| घटिया घाट पर उनका स्वागत किया जायेगा| श्री दीक्षित डाक बंगले में कार्यकर्ताओ से भेट करेंगे उसके बाद नगर में पद यात्रा करते हुए गुरु ग्राममंदिर तक जायेंगे|