Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedभारी पड़ी उर्मिला की नाराजगी, रामनगरिया से सोमवंशी पैदल

भारी पड़ी उर्मिला की नाराजगी, रामनगरिया से सोमवंशी पैदल

sandeep sixit eliyas babluफर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया व्यवस्थापक पद पर कई वर्षों से जमे सुरेश सोमवंशी के स्थान पर संदीप दीक्षित उर्फ बबलू को चार्ज दे दिया गया है। उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन ने व्यवस्था परिवर्तन के पीछे श्री सोमवंशी की आयु को कारण बताया है। रविवार को मेला रामनगरिया उदघाटन के दौरान सपा नेता उर्मिला राजपूत की नाराजगी को भी इसके पीछे एक कारण माना जा रहा है। [bannergarden id=”8″]

विदित है कि रविवार को मेला रामनगरिया के उदघाटन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचीं सपा नेता उर्मिला राजपूत अपनी अनदेखी से नाराज होकर कार्यक्रम में भाग लिये बिना ही वापस लौट गयीं थीं। उन्होंने मेला व्यवस्थापक सुरेश सोमवंशी द्वारा जान बूझ कर उनकी अनदेखी किये जाने की शिकायत भी एसडीएम से की थी। सोमवार को श्री सोमवंशी को मेला व्यवस्थापक पद से हटाकर उनके स्थान पर अभी तक अमीन का कार्य देख रहे संदीप दीक्षित को चार्ज दे दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि श्री सोमवंशी विगत लगभग एक दशक से मेला रामनगरिया व्यवस्थापक का कार्य देख रहे थे। इधर जिलाधिकारी भी मेला रामनगरिया के विगत कई वर्षों के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत न किये जाने से श्री सोमवंशी से नाराज चल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments