Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedहोमगार्ड के पुत्र सहित तीन चोर जेल गये

होमगार्ड के पुत्र सहित तीन चोर जेल गये

chorफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के नाला मछरट्टा स्थित एक छपाई व्यापारी के घर से चोरी करते समय होमगार्ड के पुत्र सहित तीन को मय माल के दबोच लिया गया। पुलिस ने तीनो को हिरासत में ले लिय थां पुलिस ने तीनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

नाला मछरट्टा निवासी केशवभान साध के पुत्र राजू साध की कपड़ों पर डाई करने का कारोबार है। जिसके घर पर बीती रात गंगा नगर निवासी महिला होमगार्ड का पुत्र राघवन, लाल दरबाजा निवासी विजय शुक्ला पुत्र सदानंद, साहबगंज चौराहा निवासी विपिन श्रीवास्तव पुत्र बल्लू चोरी के इरादे से उसके घर में घुस गये और घर के अंदर रखे कपड़े की 50 पीस की गांठ को ले जाने लगे। [bannergarden id=”8″] उसी दौरान राजू जाग गया और उसने आरोपियों को दबोच लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने तीनो को हिरासत में ले लिया था। उनके पास से पुलिस ने कपड़े की एक गांठ भी बरामद की थी। सोमवार को तीनो को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।  [bannergarden id”8″]

इस सम्बंध में कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments