लोहिया ग्राम में मृतकों के नाम स्वीकृत कर दिये स्वच्छ शौचालय, अधिशासी अभियंता को नोटिस

Uncategorized

imagesफर्रुखाबाद: जनपद में स्वच्छ शौचालय बनवाने के नाम पर शासन की योजना से मात्र छलावे के अलावा कुछ नहीं किया गया। ग्रामीण स्वच्छ शौचालय योजना का पात्र ग्रामीणों को लाभ न मिलकर अधिकारियों व ठेकेदारों ने मिलकर सब गोलमाल कर लिया है। इसी की हकीकत जानने के लिए जनपद के कुछ लोहिया ग्रामों में जांच के निर्देश दिये गये। जांच में मृतकों के नाम स्वच्छ शौचालय स्वीकृत कर दिये जाने की पुष्टि होने पर सीडीओ ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय ने अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी किया है। [bannergarden id=”8″]

जनपद में लोहिया ग्रामों की दशा सुधारने के लिए अधिकारी पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं लेकिन भ्रष्टाचार ठेकेदारों व अधिकारियों के दाड़ लग चुका है। जिससे पात्रों को अभी भी योजनाओं का ठीक से लाभ नहीं मिल पा रहा है। बीते दिनों ही मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय ने लोहिया ग्रामों में बने शौचालयों की जांच सहित 40 बिन्दुओं पर जांच के आदेश दिये थे। जांच के दौरान चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये। कमालगंज क्षेत्र के ग्राम अजीजलपुर में की गयी जांच में 155 शौचालयों में मात्र 90 शौचालय ही मौके पर पाये गये। बाकी शौचालयों का नाम निशान नहीं है। जिसमें भी 8 मृतकों के नाम शौचालय आवंटित किये गये। इसके अलावा 10 ऐसी विधवाओं के नाम स्वच्छ शौचालय आवंटित कर दिये गये जो अपने गांव से ही जा चुकीं हैं। जांच रिपोर्ट सीडीओ को सौंपी गयी।
जिस पर सीडीओ ने लोहिया ग्राम अजीजलपुर के प्रभारी अधिशासी अभियन्ता जल निगम सुरेश चन्द्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सुरेश चन्द्र से नोटिस में कहा गया है कि तीन दिन के अंदर अपनी आख्या प्रस्तुत करें।