Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमानसिक शक्ति के प्रबल व जिज्ञासु होते हैं आज जन्मे लोग

मानसिक शक्ति के प्रबल व जिज्ञासु होते हैं आज जन्मे लोग

imagesफर्रुखाबाद : जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 28 जनवरी को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :

दिनांक 28 जनवरी को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। दो और आठ आपस में मिलकर दस होते हैं। इस तरह आपका मूलांक एक होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। [bannergarden id=”8″]

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

शुभ वर्ष : 2017, 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

कैसा रहेगा यह वर्ष
1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए यह वर्ष उत्तम कहा जा सकता है। आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आशातीत सफलता मिलेगी। शासकीय कार्य बनेंगे। प्रशासनिक सेवाओं में सफलता मिलेगी। सर्विस वाले सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति के आसार है। मानसिक बैचेनी दूर होगी। राजनैतिक व्यक्ति सफलता पाएंगे। अविवाहितों के लिए समय अनुकूल रहेगा। सूर्य जब मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु व मीन में आएगा तब-तब सफलता में वृद्धि के अवसर अधिक है।

मूलांक 1 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* छत्रपति शिवाजी
* इंदिरा गांधी
* जैकी श्राफ
* वीर सावरकर
* मिर्जा गालिब
* सिकंदर

राशिफल 28 जनवरी 2013, सोमवार

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

आज का सारा दिन सवालों से घिरा रहेगा. आपका लकी रंग रॉयल ब्लू और लकी नंबर 34 है. आपकी मिलनसारिता एवं धैर्य आपको समाज एवं परिवार में आदर-सम्मान दिलाएंगे। आकस्मिक लाभ प्राप्ति के योग हैं। संतान के भविष्य की चिंता रहेगी।

वृष राशिफल (Taurus Horoscope)

अपनी योग्यता को सबके सामने लाइए क्योंकि आज का दिन आपके लिए लकी हैं. आपका लकी रंग ब्राउंन और लकी नंबर 16 है. श्रेष्ठजनों से भेंट होगी। नई योजनाओं का क्रियान्वयन हो सकेगा। शुभ समाचार मिलेंगे। संतान सुख मिलेगा। व्यापार लाभप्रद रहेगा।

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अच्छा दिन है, आज बड़ी सफलता मिल सकती है. आपका लकी रंग स्काई ब्लू लकी नंबर 28 है. उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कार्यक्षेत्र की बाधाएं दूर होने के आसार हैं। महत्वपूर्ण कामों से लाभ के योग हैं। जीवनसाथी से संबंध अच्छे बनेंगे।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

आज आपके पास सब समस्या का सामाधान होगा. आपका लकी रंग लाइट गोल्डन  लकी नंबर 37 है. आय से ज्यादा व्यय नहीं करें। कई दिनों से रुके कार्य पूरे होने की संभावना है। उत्तरदायित्व की पूर्ति कर पाएंगे। उन्नति के अवसर मिलेंगे।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

आज आज आप कुछ अच्छे फूड लीजिए, व्यायाम भी कीजिए. आपका लकी रंग पीच ग्रीन और लकी नंबर 8 है. लापरवाही, जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। वाहन, मशीनों के प्रयोग में सावधानी रखें। सोच-समझकर स्व-विवेक से निर्णय लेकर काम करें।

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

किसी भी चीज को सकारात्मक लीजिए, उसे जटिल मत बनाइए. आपका लकी रंग डार्क सिल्वर और लकी नंबर 12 है. काम-काज की स्थिति मध्यम रहेगी। घर-परिवार में विवाद होंगे। कार्यक्षमता में कमी आएगी। नौकरी में कार्यकुशलता का लाभ मिलेगा।

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

आज आप कोशिश कीजिए कि अपने संबंध को मजबूत कीजिए. आपका लकी रंग लाइट ग्रीन और लकी नंबर 37 है. संपत्ति की खरीदी-बिक्री से लाभ होगा। नौकरी करने वालों से अधिकारी वर्ग संतुष्ट रहेगा। पारिवारिक स्थिति सुखद रहेगी।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

आज कि आप किसी में भ्रम में मत पड़िए . आपका लकी रंग येलो और लकी नंबर 19 है. आय में वृद्धि के योग हैं। विरोधी आपकी छवि खराब करने का प्रयत्न कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों की प्रगति होगी।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

आज आप अपने दोस्तों और परिवारों में बहुत ही पसंदीदा व्यक्ति रहेंगे. आपका लकी रंग कॉपर और लकी नंबर 33 है. यश, सफलता मिलेगी। रुके कार्य पूरे होने के योग हैं। परिवार में अनुकूल काम होंगे। व्यापार अच्छा चलेगा।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

अपने बिजनेस को खुले दिमाग से सोचिए . आपका लकी रंग वॉयलेट और लकी नंबर 1 है. कानूनी मामलों में लापरवाही न करें। विश्वासप्रद वातावरण रहेगा। परिश्रम का उचित फल मिल सकेगा। कार्य की प्रशंसा होगी।

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

किसी भी तरह के भहस को अपने आप से दूर रखिए. आपका लकी रंग डार्क पिंक और लकी नंबर 14 है. सुखद एवं सफल यात्रा के योग बनेंगे। योग्यता, अनुभवों का लाभ मिलेगा। आपके महत्व को स्वीकार किया जाएगा। पारिवारिक विवाद, मतभेद सुलझेंगे।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

रुके हुए किसी भी काम को खत्म करने के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है. आपका लकी रंग स्टील ग्रे और लकी नंबर 9 है. आय से अधिक व्यय नहीं करें। परिवार में कोई समस्या रह सकती है। व्यावसायिक सफलता से हर्ष होगा। सुख-संपन्नता के योग बनेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments