Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedस्कूली छात्रा ने लगाया पड़ोसियों पर गैंगरेप का आरोप

स्कूली छात्रा ने लगाया पड़ोसियों पर गैंगरेप का आरोप

08march2010love marriegeफर्रुखाबाद : थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम ककिउली निवासी एक स्कूली छात्रा के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने गैंग रेप कर दिया। घटना के चार दिन बाद मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया है।

ग्राम ककिउली निवासी कक्षा 7 की छात्रा परिवर्तित नाम प्रीती के पिता नोएडा में एक गैस एजेंसी में काम करते हैं। छात्रा अपने परिवार के साथ घर पर ही रहती है। छात्रा का आरोप है कि 23 जनवरी की रात वह घर के बाहर बने शौचालय में शौच करने के लिए निकली तभी गांव के ही चक्की, दीपक व सेवक ने उसे पकड़ लिया व उसके घर के कुछ दूरी पर बनी एक झोपड़ी में ले जाकर उसके साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद मामले की सूचना छात्रा के पिता को दी गयी। सूचना पर पीड़ित छात्रा के पिता नोएडा से गांव आये। लेकिन आरोपियों ने समझौते का दबाव डाला। जिसके बाद मीडिया को जानकारी होने पर मामला प्रकाश में आया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस जानकारी देने के बाद भी मामले को टरकाती रही। दबाव बढ़ने पर पुलिस ने 27 जनवरी को छात्रा को महिला थाने फतेहगढ़ भेजा। जहां महिला पुलिस उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंची।  उसका मेडिकल परीक्षण लोहिया अस्पताल में डा0 कृष्णा भोज ने किया।  महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा ने बताया कि मेडिकल परीक्षण में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। छात्रा को पुन: थाना नबावगंज भेजा गया है। [bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष नबावगंज राघवन सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। छात्रा के साथ आरोपी के पहले से ही सम्बंध बताये गये हैं। कुछ आपसी विवाद की भी चर्चायें हैं। फिलहाल जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों पर कार्यवाही की जायेगी। आरोपी फरार हैं। उनके परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments