लड़की भगाने की रंजिश में फायरिंग, सात घायल

Uncategorized

enjoured sartazफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी जदीद में लड़की भगा कर शादी कर लेने की रंजिश में दो पक्षों में कहासुनी हुई। कहासुनी के बाद जमकर मारपीट व फायरिंग हुई। जिसमें दोनो पक्ष के सात लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने सातों लोगों को हिरासत में ले लिया।

1मोहल्ला अमेठी निवासी सरताज लगभग दो वर्ष पूर्व मोहल्ले के ही मुन्ने खां के परिवार की लड़की को भगा ले गया था। जिसके बाद उसने वहीं शादी भी कर ली। लड़की को लेकर दोनो पक्षों में बीते वर्षों से ही रंजिश चली आ रही थी। रविवार को सुबह सरताज के पिता शिराज अहमद किसी काम के लिए घर से निकले तो शमीम, अमीम, नसीम पुत्रगण मुन्ने खां, शहीद पुत्र मकसूद ने उनकी जमकर पिटायी कर दी। जिसके बाद दूसरे पक्ष से आये सुजात पुत्र मिराज, नफीश पुत्र रशीद खां, सरताज पुत्र शिराज अहमद निवासी अमेठी जदीद ने भी जबाबी मारपीट की। मारपीट के बाद दोनो पक्षों की तरफ से जमकर फायरिंग की गयी।

[bannergarden id=”8″]

फायरिंग व मारपीट की सूचना पुलिस को दी गयी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने दोनो पक्षों के सात लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनो पक्षों की तरफ से एनसीआर दर्ज कर ली।