Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकुष्ठ रोगियों ने खुर्शीद को दी दुआएं

कुष्ठ रोगियों ने खुर्शीद को दी दुआएं

फर्रुखाबाद|20july: केंद्रीय राज्यमंत्री सलमान खुर्शीद ने आज घटियाघाट स्थित कुष्ठ रोगी आश्रम में सबमर्सिबिल पम्प का उदघाटन किया.

पानी की बेहतर सुबिधा हो जाने से खुशी हुए कुष्ठ रोगियों ने श्री खुर्शीद को दुआएं दीं. श्री खुर्शीद ने मदर टेरेसा मेमोरियल ट्रस्ट एवं मदर टेरेसा फाउन्डेसन के द्वारा कुष्ठ रोगियों के परिवार जनों की सुबिधा के लिए किये गए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्यूष ने ऐसे वर्ग और समाज के लिए कार्य शुरू किया है. जिनकी सहायता के लिए बहुत कम ही लोग आगे आते हैं.

श्री खुर्शीद ने फाउन्डेसन को सहयोग करने का वायदा करते हुए मदर टेरेसा व् महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये. कुष्ठ रोगी श्याम लाल, रामधनी, रज्जाक, मीना, अनीता आदि ने नियमित पत्ती करवाए जाने जर्जर मकानों की मरम्मत एवं सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाये जाने की मांग की. इस दौरान निशांत तिवारी, अनुराग, गोपाल तिवारी, शिवम् शुक्ला उर्फ़ विक्की, विवेक शाक्य आदि मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments