Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedविगत पांच वर्षों में बने विद्यालय भवनों की टीएसी जांच के आदेश

विगत पांच वर्षों में बने विद्यालय भवनों की टीएसी जांच के आदेश

फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत निर्मित विद्यालय भवनों, कक्षा कक्षों, रसोईघर, शौचालय, चाहरदीवारी की तकनीकी जांच के आदेश कर दियो हैं। विगत पांच वर्षों में( वर्ष 2007-08 से अब तक) निर्मित भवनों के भूकम्परोधी न बनने तथा अमानक एवं अपूर्ण होने की स्थलीय जांच के आदेश दिये गये हैं।

विदित है कि 26 जनवरी को ध्वजारोहण के लिए झण्डारोहण के समय पूर्व माध्‍यमिक विद्यालय गढ़िया के भवन का छज्जा गिर जाने की घटना से पूर्व बीते एक वर्ष में प्राथमिक विद्यालय तुर्कीपुर (शमसाबाद) के कक्षा कक्ष का लेंटर गिरना, प्राथमिक विद्यालय बेहटा कमालगंज के कक्षा कक्ष का लेंटर गिरना, प्राथमिक विद्यालय गढ़ा खेरा कमालगंज के कक्षा कक्ष का लेंटर गिरना व भवन प्रभारी द्वारा गिरे हुए लेंटर का पैबंद लगाना आदि घटनायें घटने से सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत निर्माणाधीन भूकम्परोधी भवनों में अमानक सामग्री से निर्माण कराये जाने से छवि खराब हो रही थी। कमालगंज के प्राथमिक विद्यालय उगरापुर की बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गयी है। इस विद्यालय का निर्माण वर्ष 2008-09 में हुआ था।

शमसाबाद के प्राथमिक विद्यालय कुइयां संत के विद्यालय भवन का लेंटर चटक जाने से शिक्षण कार्य में प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इस विद्यालय में अध्ययनरत एक सैकड़ा से अधिक बच्चे कक्षा कक्ष में बैठकर पढ़ते हैं। जर्जर विद्यालय भवन के दोषी के विरुद्व कार्यवाही नहीं हुई। बढ़पुर के लोहिया ग्राम अजमतपुर में वर्ष 2008-09 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के भवन का निर्माण हुआ था। विगत 21 दिसम्बर को जिलाधिकारी द्वारा शीतकालीन भ्रमण में विद्यालय भवन की चटकी दीवारें व छत को क्षतिग्रस्त दिखने पर भवन प्रभारी के विरुद्व कार्यवाही करने के आदेश दिये थे।

बढ़पुर के ही लोहिया ग्राम मीरपुर के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में तीन वर्ष पूर्व बने अतिरिक्त कक्षा कक्षों की भी हालत खस्ता है। कमरों का प्लास्टर टूटकर गिरने लगा तथा फर्श भी उखड़ गया है। बढ़पुर के ही लोहिया ग्राम जसपालपुर धारा नगरी के प्राथमिक विद्यालय धारा नगरी में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्षा कक्ष में अमानक ईंट व घटिया मसाले लगाये जाने की ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा से की गयी शिकायत पर एफआईआर के आदेश दिये गये थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments