फर्रुखाबाद: धूम धाम से मनाये गये गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का मजा गढ़िया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उस समय किरकिरा हो गया जब झण्डा बांधने के लिए चढ़े प्रधानाध्यापक पति अचानक छज्जे के साथ ही नीचे आ गये। भवन गिरने से स्कूल में झण्डा रोहण कार्यक्रम नहीं हो सका।
[bannergarden id=”8″]
तकरीबन 35 स्कूली छात्र झण्डा रोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह ठंड में ही स्कूल पहुंच गये थे। प्रभारी प्रधानाचार्य विनीता राठौर बच्चों के साथ नीचे खड़ीं थी और उनके पति स्कूल की छत पर झण्डा बांधने के लिए चढ़े तो विनीता के पति महेश राठौर छज्जा गिरने से नीचे गिर गये। जिसमें चार बच्चे भी घायल हुए। स्कूली छज्जा गिरने से मची भगदड़ में लोग स्कूल प्रांगण में इकट्ठे हो गये। बच्चों के दबने से चीख पुकार मच गयी। जिससे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम पर पानी फेर दिया और तिरंगा बगैर लहराये ही स्कूल में पुनः बंद कर दिया गया।
धरा रह गया तिरंगा, नहीं हो सका झण्डारोहण
RELATED ARTICLES