Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedभारत को हल्के में ना लें पाक: प्रणब मुखर्जी

भारत को हल्के में ना लें पाक: प्रणब मुखर्जी

26-23-pranabनयी दिल्ली। आज 64वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लाल किले पर धव्जारोहण कर देश की जनता को शुभकामनाएं दी। इससे पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम अपने पहले संबोधन में राष्ट्रपति प्रणब दा ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत हमेशा से शांति का प्रचारक रहा है। अगर भारत उसकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने को तैयार है, तो इसे उसकी कमजोरी ना समझी जाए और ना ही इसे हल्के तौर पर लिया जाए।

देश के प्रथम पुरुष प्रणब दा ने हाल की दिनों में भारत-पाक सीमा पर चल रहे तनाव चिंता जताते हुए कहा कि पाकिस्तान की ओर से जो कृत्य किया गया वो गलत था। वही दिल्ली गैंगरेप के बाद देश में उठे बवाल और युवा शक्ति के रोष पर प्रणब दा ने कहा कि हमारे देश के युवा क्षुब्द हैं। इसका दोष उन्हें नहीं दिया जा सकता, अगर युवा किसी घटना को लेकर आक्रोशित होते है तो इसके लिए वो नहीं बल्कि हमारा प्रशासन जिम्मेदार है। युवाओं के गुस्से और रोष को महसूस करते हुए राष्ट्रपति ने पूरे सत्ता प्रतिष्ठान को ना सिर्फ चेतावनी दी, बल्कि तमाम घटनाओं का हवाला देते हुए सवाल खड़ा कर दिया कि यदि आज हमारे युवा गुस्से में है तो क्या हम इसके लिए युवाओं को दोष दे। अपने पहले संबोधन में प्रणब दा ने आर्थिक सुधारों के रथ पर सवार मनमोहन सरकार को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए विकास की नई दिशा तय करने की नसीहत दी। उन्होंने सरकार को सलाह देते कहा कि देश को अपनी नैतिक दिशा फिर से निर्धारित करने का समय आ गया है। लोगों का शासन में विश्वास होना चाहिए। उन्होंने जनता के चुने प्रतिनिधियों को भी जनता के विश्वास पर खड़ा उतरने की नसीहत दी। [bannergarden id=”8″]

राजपथ पर सेना ने दिखाई अपनी ताकत
26-republic-day-preparation22आज 26 जनवरी को देश भर में गणतंत्र दिवस समारोह और रंगारंग कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है। नई दिल्‍ली के राजपथ पर देश का मुख्‍य गणतंत्र समारोह मनाया जा रहा है। इस समारोह में इस बार भूटान नरेश जिग्‍में खेसर नामग्‍याल वांग्‍चुक को आमंत्रित किया गया है। भारत मे प्रतिवर्ष 26 जनवरी के मौके पर किसी न किसी देश के राष्‍ट्राध्‍यक्ष को आमंत्रित किया जाता है। गणतंत्र दिवस समारोह में राजपथ पर देश की शक्ति और विविधता का प्रदर्शन किया जाता है। यह समारोह बेहद कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच आयोजित किया जा रहा है। आज के दिन राजधानी दिल्‍ली को ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी मेट्रो रेल स्‍टेशनों को बंद कर दिया गया है। राजपथ पर निगरानी रखने के लिए 60 कैमरे लगाये गये हैं यह देश का 64वां गणतंत्र है। भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इसके अलावा कल शाम को राष्‍ट्र को सम्‍बोधित करते हुए देश के राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा था कि हम देश के हालात को लेकर गंभीर है। उन्‍होने अपने भाषण में कई वर्तमान मुद्दों का भी जिक्र किया था। उन्‍होने पाकिस्‍तान से सम्‍बंधो के बारे में कहा था कि हम पाकिस्‍तान की तरफ दोस्‍ती का हाथ जरूर बढ़ाना चाहते हैं लेकिन इसे हमारी कमजोरी न समझा जाय।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments