Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedहेल्थ: बच्चों को चम्मच से दवा पिलाना खतरनाक

हेल्थ: बच्चों को चम्मच से दवा पिलाना खतरनाक

बच्‍चों को दवा देते वक्‍त ध्‍यान रहे, उन्‍हें चम्‍मच से दवा पिलाना उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा है कि बच्चो को दवा देने के लिए घर में उपयोग में लाए जाने वाले चम्मचों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों को निर्धारित मात्रा से कम या जरूरत से अधिक दवा दिए जाने का डर बना रहता है।

चिकित्सकों को मुताबिक बच्चों को आमतौर पर जितनी दवा दी जानी चाहिए, उससे कम या अधिक मात्रा में दवा देना हानिकारक है और घरेलू चम्मचों का प्रयोग करने से अक्सर ऐसा ही होता है। इसका कारण यह है कि घरेलू चम्मचो में निर्धारित मात्रा से दो या तीन गुना अधिक द्रव्य समाता है।

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ क्लीनिकल प्रैक्टिस’ के मुताबिक ग्रीस में 71 प्रकार के चाय के चम्मचों और 49 प्रकार के टेबल पर रखे जाने वाले चम्मचों पर आधारित एक शोध के मुताबिक घरेलू चम्मचों के उपयोग के कारण हम अक्सर बच्चों को 192 फीसदी अधिक मात्रा में दवा पिला देते हैं।

चिकित्सकों के मुताबिक बच्चों को दवा पिलाते वक्त अतिरिक्त सावधानी की जरूरत होती है क्योंकि दवा की कम या अधिक मात्रा उनके सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकती है। जर्नल में लिखा है कि बच्चों को दवा पिलाने के लिए दवा की शीशी के ढक्कन पर दी गई मापरेखा का उपयोग करना चाहिए। पहले दवा को निर्धारित माप के अनुसार ढक्कन में निकाल लेना चाहिए और फिर उसे चम्मच में उडेलकर बच्चो को पिलाना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments