Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedराकेश की मौत के बाद मौत से जंग लड़ रहे मासूम बच्चे

राकेश की मौत के बाद मौत से जंग लड़ रहे मासूम बच्चे

rakesh,s familyफर्रुखाबाद: शुक्रवार शाम फतेहगढ़ क्षेत्र के बेबर रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने रोडवेज बस व कार में हुई भिड़न्त के बाद कार के परखच्चे उड़ गये और उसमें बैठे आवकारी कर्मी सहित उसका पूरा परिवार घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां राकेश को मृत घोषित कर दिया गया तो वहीं वेंटिलेटर पर भर्ती राकेश के दो मासूम बच्चे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।[bannergarden id=”8″]

आवकारी कर्मी राकेश मूल रूप से हरदोई क्षेत्र के पलिया का निवासी था। जिसने कुछ दिनों पूर्व ही हरदोई शहर क्षेत्र के आवास विकास में अपना मकान बनवा लिया था। लेकिन राकेश सिंह की नियुक्ति मैनपुरी आवकारी विभाग में थी। जहां वह अपने परिवार के साथ रहता था। कुछ दिन पूर्व ही राकेश अपने परिवार के साथ हरदोई आया था। जहां आवास विकास में कई दिनों तक रुकने के बाद यह लोग वापस वैगन आर कार से मैनपुरी जा रहे थे। उसी दौरान रोडवेज और कार आपस में टकरा गयी। इस टक्कर ने राकेश का पूरा परिवार ही तहस नहस कर दिया। राकेश तो काल के गाल में चला गया वहीं उसके दो बच्चे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। जिनका इलाज आवास विकास के के एम द्विवेदी के अस्पताल में चल रहा है। पत्नी कामिनी की भी हालत नाजुक बनी हुई है।

राकेश के घायल परिवार का इलाज कर रहे डा0 के एम द्विवेदी ने बताया कि राकेश की पुत्री स्वाती व पुत्र हर्ष की हालत ज्यादा नाजुक है। अभी वह खतरे से बाहर नहीं है। इसलिए उन्हें देर रात रिफर कर दिया जायेगा। पत्नी की हालत ज्यादा चिंताजनक नहीं है। फिलहाल परिजन दोनो बच्चों को कानपुर ले जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments