ग्राम पंचायत सफाईकर्मी गंगा तट पर करेंगे सफाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रामनगरिया माघ मेला एवं प्रदर्शनी के दौरान गंगा तटों पर इस बार सफाई की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सफाई कर्मियों को दी गयी है। अब सवाल इस बात का उठता है कि जो ग्राम सफाईकर्मी ग्रामों में सफाई नहीं करते, अब क्या वह गंगा तट घटियाघाट पर भीड़ भरे मेले में झाड़ू लगाते नजर आयेंगे।

प्रशासन की तरफ से इस बार रामनगरिया गंगा घाटों की सफाई के लिए ग्राम पंचायत सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। मेला सफाई की जिम्मेदारी प्रति दिन 60 सफाईकर्मियों के जिम्मे रहेगी। जिसके लिए प्रत्येक विकासखण्ड से 60 सफाईकर्मियों की तीन- तीन दिन ड्यूटी लगायी गयी है। अब प्रशासन के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिन सफाईकर्मियों से लाख कोशिशों के बावजूद भी ग्रामों में सफाई नहीं करायी जा सकी, अब क्या वह सफाईकर्मी गंगा तट पर घाटों की सफाई करेंगे। [bannergarden id=”8″]

विदित हो कि मायावती सरकार में बैकलाग भर्ती के तहत ग्राम पंचायत सफाईकर्मियों की भर्ती की गयी थी। भर्ती में तमाम सामान्य व ओबीसी वर्ग के लोगों को सफाईकर्मी पद पर भर्ती कर लिया। लेकिन इन लोगों ने आज तक ग्रामों में सफाई कार्य नहीं किया। वहीं काफी सफाईकर्मियों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जनपद मुख्यालय कार्यालयों से भी अस्थाई रूप से अटैच किया गया। वहीं यह सफाईकर्मी प्रधानों व ग्राम सचिव से सैटिंग कर अपना वेतन निकालते रहते हैं।

एडीएम व एसडीएम ने किया मेला तैयारियों का निरीक्षण

27 जनवरी को मेला रामनगरिया का उदघाटन किया जाना है, मेला प्रबंधक सहित प्रशासनिक अधिकारी भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। शुक्रबार को एडीएम कमलेश कुमार, एसडीएम भगवानदीन वर्मा, तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने मेला रामनगरिया पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए मेला प्रबंधक को निर्देश दिये गये।