Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजुलूसे मोहम्मदी में उमड़ी हजारों चाहने वालों की भीड़

जुलूसे मोहम्मदी में उमड़ी हजारों चाहने वालों की भीड़

rashidकमालगंज (फर्रुखाबाद): बारह रवी उल अब्बल मोहसिन ए इंसानियत पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पेदाइस पर कमालगंज जनता इंटर कालेज से जुलूस निकाला गया। जुलूस ए मोहम्मदी में हजारों चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।

नगर कमालगंज में जुलूस में मोहम्मदी में शामिल होने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से सुबह से ही उमड़ने लगे। कमालगंज जनता इंटर कालेज में हजारों की तादाद में उमड़ी मोहम्मद के चाहने वालों की भीड़ के साथ जुलूस मुख्य मार्ग से होते हुए जामा मस्जिद कमालगंज के पेश इमाम हाफिज मुवीन साहब, शेख मखदमू लंगर जहां दरगाह के सज्जादा नसीन अजीजुल हक गालिब मियां की अगुआई में निकाला गया। जगह जगह बैठकर मुख्य मार्ग पर उलमाओं ने तकरीर की [bannergarden id=”8″] व नारे हो तकवीर, अल्लाह हो juloosअकबर के नारे लगाते हुए जुलूस का समापन हुआ। जुलूस में ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे।
जुलूस में जरारी, भड़ौसा, ईशापुर, भीखा नगला, सरफाबाद, गढ़िया गंगाइच, राजेपुर सरायमेदा, शेखपुर, अमानाबाद, नशरतपुर, गौसपुर, नगला दाउद, खेम रैंगाई, भोजपुर, ढपरपुर आदि दो दर्जन गांवों के लोगों ने शिरकत की।  एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा, क्षेत्राधिकारी विजय बहादुर सिंह, एसओ एन एल यादव, एसओ जहानगंज एम एस वेग आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments