Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसियासी रंग में डूबा जूलूस ए मोहम्मदी, जगह जगह इस्तकबाल

सियासी रंग में डूबा जूलूस ए मोहम्मदी, जगह जगह इस्तकबाल

1 2 4फर्रुखाबाद:  बारह रवी उल अब्बल मोहसिन-ए-इंसानियत पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश पर सीरत कमेटी की जानिब से बाद नमाजे अस्र जुलूस-ए-मोहम्मदी का आगाज हुआ। जुलूस-ए-मोहम्मदी मस्जिद काजी साहब से शुरू होकर पक्कापुल, चौक, घुमना होता हुआ मदरसा शमशुल उलूम में पहुंचकर जलसे में तब्दील हो गया। मरकजी गाड़ी पर जगह जगह पर नातिया कलाम पढ़े गये। दौराने जुलूस शहर के मुख्य चौराहों पर इस्तकबाल किया गया।

जुलूस-ए-मोहम्मदी में नगर विधायक विजय सिंह, एमएलसी मनोज अग्रवाल ने भी जुलूस में शिरकत की। इस दौरान विधायक विजय सिंह ने सीरत कमेटी के मेम्बरों को शाल उढ़ाकर उनका सम्मान किया। व्यवसायिक शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव और जिला सपा अध्यक्ष राज कुमार सिंह राठौर भी जलूस में पहुंचे। श्री यादव के पहुँचते ही पुलिस चौकन्नी हुई। चौक पर सपा नेताओं ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान हाजी मोहम्मद अहमद अंसारी भी साथ थे। पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत भी चौक की पाटिया पर बैठीं रहीं।

[bannergarden id=”8″]

जुलूस में पक्का पुल पर मौलाना सदाकत हुसैन सैंथली ने एवं चौक पर मौलाना गुलरेज अहमद नदवी ने हजरत मोहम्मद साहब के जीवन पर रोशनी डाली। घुमना पर कारी लईक अहमद व मौलाना एजाज अहमद नूरी ने खिताब किया। जलसे में मौलाना मुईनुद्दीन कछौछवी ने भी खिताब किया। मरकजी गाड़ी पर जुलूस का संचालन शहर काजी सैय्यद मुताहिर अली व सैय्यद कारी शाह फसीह मुजीबी ने किया।

शायर अंजार हुसैन सीतापुरी, कारी अली अहमद शाहजहांपुरी, अकमल अजीज मखनपुरी, लतीफ कमालगंजवी ने नातिया कलाम पेश किये।
इस मौके पर हाजी मोहम्मद अहमद अंसारी, हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी, सीरत कमेटी के सदर काजी शहर सैय्यद मुताहिर अली, शहजाद मीर 5, मिर्जा रहीश वेग आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments