Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्रेमी युगल पुलिस शिकंजे में

प्रेमी युगल पुलिस शिकंजे में

फर्रुखाबाद|20july: मैनपुरी से भागकर रंगरेलियां मनाने वाले छात्र-छात्रा पर पुलिस की गाज गिर गयी.

मैनपुरी थाना दन्नाहार के सिपाही पंकज कुमार व् प्रेम नारायण ने थाना मऊदरवाजा पुलिस के सहयोग से ग्राम बड़ी गुलरिया नगला गुलाल में कुंवरपाल यादव के मकान में छापा मारा. पुलिस ने मकान से प्रेमी युगल कुलदीप यादव व् देवकी यादव को दबोच लिया.

कुलदीप थाना दन्नाहार के ग्राम भागपुर निवासी इन्द्रपाल सिंह का पुत्र तथा देवकी इसी गाँव की राजपाल की पुत्री है. सरकारी ठेकेदार इन्द्रपाल का बेटा कुलदीप राजकीय इंटर कालेज मैनपुरी कक्षा १२ का छात्र है. होमगार्ड राजपाल की पुत्री देवकी शिक्षा सदन इंटर कालेज कुसैला मैनपुरी से इंटर पास किया है.

नजदीकी प्रेम सम्बन्ध होने के कारण प्रेमी युगल नयी जिन्दगी जीने के लिए ३ दिन पूर्व घर से गायब हुए थे. देवकी कुलदीप के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी रही.

उधर राजपाल ने कुलदीप के विरुद्ध बेटी के अपरहण की रिपोर्ट लिखा दी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments