Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्रेमी से मिलने जा रही किशोरी को उन्नाव पुलिस ने दबोचा

प्रेमी से मिलने जा रही किशोरी को उन्नाव पुलिस ने दबोचा

imagesफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगला प्रीतम निवासी किशोरी मोहल्ले के ही अपने प्रेमी से मिलने कालिंदी एक्‍सप्रेस से दिल्ली जाने को थी। फतेहगढ़ स्टेशन से कालिंदी के स्थान पर गलतीवश लखनऊ पैसेंजर ट्रेन पर सवार हो गयी। उन्नाव पहुंचने पर किशोरी को गलती का एहसास हुआ तो वह ट्रेन से उतर गयी। स्‍टेशन पर किशेरी को भटकते देख जीआरपी पुलिस ने पकड़कर महिला थाना के हवाले कर दिया। इधर किशोरी के पिता गुरुवार शाम से ही किशोरी की तलाश में भटकते रहे। पुलिस को भी सूचना दी परन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। उन्‍नव पुलिस की सूचना पर एसपी नीलाब्‍जा चौधरी ने किशोरी के परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलने पर परिजन उन्‍नाव के लिये रवाना हो गये हैं।

[bannergarden id=”8″]

विदित है कि पूर्व योजना के अनुसार किशोरी का प्रेमी अतुल बुधवार को ही घर से बहाना करके दिल्‍ली चला गया था। गुरुवार को लगभग 16 वर्षीय किशोरी मोनी (काल्पनिक नाम) भी कालिंदी एक्‍सप्रेस से दिल्‍ली जाने के लिये घर से निकल गयी। फतेहगढ़ स्‍टेशन पर गलती से मोनी लखनऊ पैसेंजर में बैठ गयी। इधर किशोरी के गायब होते ही उसके परिजन सक्रिय हो गये। किशोरी के घर वालों ने प्रेमी के घर में भी कई बार तलाशी ली। बाद में मामला प्रकाश में आया। किशोरी के परिजन कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को सूचना भी देने गये, परंतु पुलिस ने आदत के अनुसार उन्‍हे टरखा दिया। ज्ञातव्य हो कि प्रीतम नगला निवासी अतुल विगत माह में मोहल्ले में ही अपने मित्र के साथ एक महिला को रेप के प्रयास में सफल न होने के कारण जला देने की घटना के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लेकर एक असरदार नेता की शिफारिस पर छोड़ दिया था।

शुक्रवार को शाम उन्नाव पुलिस की सूचना पर कर्नलगंज चौकी से किशोरी मोनी  के परिजनों को खबर दी गयी। घटना से मोहल्ले में प्रेमी के परिजनों के विरुद्व आक्रोश व्याप्त था। किशोरी को महिला थाना उन्नाव में रखा गया है। एसपी बंगले से कर्नलगंज चौकी पुलिस को सूचना देने के बाद परिजनों को सूचना दी गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments