Friday, January 17, 2025
spot_img
HomeUncategorized14 दिन पूर्व अपह्रत बालक बरामद, फिरौती की रकम सहित दो गिरफ्तार

14 दिन पूर्व अपह्रत बालक बरामद, फिरौती की रकम सहित दो गिरफ्तार

sp neelabja chaudhariफर्रुखाबाद: कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगा दरबाजा से 14 दिन पूर्व अपह्रत हुए किशन कुमार के पुत्र अभय उर्फ छोटू की एसओजी पुलिस ने गुरुवार को ही कायमगंज पुलिया से बरामदगी कर ली। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने प्रेस वार्ता कर आरोपियों व बच्चे को पेश किया व बरामद करने वाली पुलिस टीम की पीठ ठोकी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 10 जनवरी को अभय का अपहरण उसके ही गंगा दरबाजा घर के सामने से खेलते समय कर लिया गया था। जिसमें उन्होंने सघन जांच पड़ताल करवायी। बीते दिन लगभग साढ़े चार जे जूही बाबा मजार पुलिया के पास कायमगंज से एसओजी टीम फतेहगढ़, उप निरीक्षक रामजीवन यादव के सहयोग से फिरौती की रकम लेते समय दो खूंखार अपहरणकर्ताओं विनोद कुमार भुर्जी पुत्र पुत्तूलाल भुर्जी निवासी थाना गांव पटियाली जनपद काशीराम नगर व बालकराम भुर्जी पुत्र रघुनाथ भुर्जी निवासी ग्राम नरदौली थाना सिकंदरपुर वैश्य जनपद काशीराम नगर को गिरफ्तार कर लिया। [bannergarden id=”8″]जिनके पास से गमछे में पैर बांधे अभय उर्फ छोटू को शकुशल बरामद कर लिया। जिसके साथ ही अभियुक्तों के पास से फिरौती के 98 हजार रुपये, एक नाजायज बंदूक, 1 तमंचा व 9 कारतूस , दो मोबाइल फोन भी बरामद किये। अभियुक्तों को धारा 364ए/120बी व 25 आर्म्सएक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया।
पुलिस महानिरीक्षक कानपुर द्वारा अपहरण का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments