Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedमहंगी पडी खुलेआम इश्क्वाजी

महंगी पडी खुलेआम इश्क्वाजी

फर्रुखाबाद|19july: सरेआम इश्क्वाजी करने वाले प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने दबोच लिया है.

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला जाफरी निवासी राजीव कुमार की पत्नी श्रीमती विमलेश तथा मोहल्ला वजाजा निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा का बेटा स्वदेश कुमार मोहल्ला चूड़ी वाली गली में सरेआम चुम्बन कर प्रेम का इजहार कर रहे थे.

यह नजारा देखकर वहां से गुजरने वाली महिलाओं के चहरे शर्म से झुक गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि ३ बच्चों की माँ पूर्व में स्वदेश के साथ गायब हो गयी थी. शादीशुदा स्वदेश व् विमलेश की इश्क्वाजी जग जाहिर हो चुकी है.

Most Popular

Recent Comments