फर्रुखाबाद: जनपद न्यायाधीश की कुर्सी जलाने व कलक्ट्रेट में तोड़फोड़ के मामले में डेढ सैकड़ा वकीलों के विरुद्ध बलवा, आगजनी व तोड़फोड़ का मुकदमा पंजीकृत किये जाने के विरोध में बार एसोसियेशन ने शनिवार को हड़ताल की घोषणा की है।
विदित है कि गुरुवार को न्यायिक विभाग के लिपिक शैलेन्द्र पाण्डेय के द्वारा आत्महत्या कर लेने की खबर पर हुए बवाल में जज की कुर्सी तोड़कर उसमें आग लगा दी गयी थी व कलेक्ट्रेट में कई जगह तोड़फोड़ की गयी। इसके बाद कचहरी व कलक्ट्रेट के नाजिरों की ओर से अधिवक्ताओं के विरुद्ध बलवा, आगजनी व तोड़फोड़ का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था।
इस सम्बंध में बार एसोसिएशन के सचिव संजीव पारिया ने बताया कि तोड़फोड़ से अधिवक्ताओं का कोई लेना देना नहीं है। उन पर लगाये गये मुकदमें पूरी तरह निराधार हैं। अधिवक्ता शनिवार को मुकदमें वापसी के अलावा अमृतपुर तहसील परिसर में घुसकर एडवोकेट ब्रह्मदत्त शुक्ला पर जान लेवा हमला किये जाने का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में एक दिवसीय हड़ताल पर अधिवक्ता शनिवार को जायेंगे।